भीलवाड़ा.राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा और उपाध्यक्ष सुशील पारीक मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भीलवाड़ा के राजकीय माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय में आयोजित संभाग स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में उन्होंने अजमेर के 200 से अधिक युवाओं से सीधा संवाद किया. बता दें कि युवा संवाद कार्यक्रम में अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक और नागौर के युवाओं ने आरक्षण, रोजगार और देश के ताजा घटनाक्रमों पर विचार (Sitaram lamba in Bhilwara) साझा किए.
बीजेपी पर साधा निशाना:सीताराम लांबा ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि बेरोजगारी और समाज में व्यवस्था परिवर्तन का माहौल सबसे बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा कि युवाओं का सांप्रदायिक तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है, जोकि एक बड़ी चुनौती है. मैंने कई जगहों पर युवाओं से इस बारे में चर्चा की है और हमें इस पर काम करना होगा. उन्होंने इशारों-इशारों में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हालात बिगाड़ने के प्रयास किया जा रहा है. इस प्रकार के कार्यों से जिस पार्टी को फायदा है, ये काम उसी के किए हुए हैं और ये सब जानते हैं कि वो (Sitaram lamba Verbally attacked BJP in Bhilwara) कौन है.