भीलवाड़ा.नो स्कूल नो फीस की मांग को लेकर सोमवार को कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में बंद का असर मिलाजुला देखने को मिला. वहीं शहर की कुछ दुकानें खुली तो कुछ दुकाने बंद रही. समिति की मांग है कि जब स्कूल खुल ही नहीं रहे हैं तो ऐसे में स्कूल को फीस किस बात की दी जाए. ऐसे में उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि अभी भी मांगे नहीं मानी जाती है तो आने वाले समय में अभिभावक संघर्ष समिति की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.
अभिभावक संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष सुनील कोठारी ने कहा कि नो स्कूल नो फीस की मांग को लेकर हम काफी समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. हमने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम का ज्ञापन दिया, लेकिन आज तक हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.