राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bhilwara Big News : जिला बनाने की घोषणा से शाहपुरा वासियों में खुशी की लहर - Rajasthan Hindi News

भीलवाड़ा के शाहपुरा को जिला बनाने की घोषणा से शाहपुरा वासियों में खुशी की लहर है. इस फैसले को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि सीएम गहलोत ने शाहपुरा को जिला बनाकर यहां की जनता के साथ न्याय किया है.

शाहपुरा में खुशी की लहर
शाहपुरा में खुशी की लहर

By

Published : Mar 17, 2023, 9:58 PM IST

भीलवाड़ा. विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा को नया जिला बनाने की घोषणा से शाहपुरा वासियों में खुशी की लहर है. शाहपुरा वासियों ने शुक्रवार को शहर में पटाखे फोड़कर और एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर सरकार का आभार व्यक्त किया. इस दौरान शाहपुरा से विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शाहपुरा को जिला बनाने की घोषणा कर शाहपुरा के प्रति न्याय किया है.

इतना ही नहीं, शाहपुरा के त्रिमूर्ति चौराहे पर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने पटाखे छोड़कर मिठाइयां बांटी और खुशी जाहिर की. वैसे तो शाहपुरा की पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है, क्योंकि शाहपुरा कस्बे में ही अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय की पीठ स्थापित है. वहीं, शाहपुरा क्रांतिवीर केसर सिंह, प्रताप सिंह व जोरावर सिंह बारठ की जन्मभूमि भी है. केसरी सिंह, प्रताप सिंह और जोरावर सिंह ने देश की आजादी व स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया था, लेकिन शाहपुरा जिला बनने से इसकी पहचान देश में बढ़ेगी.

पढ़ें :राजस्थान में नए जिलों की सौगात के बीच इन क्षेत्रों को मिली निराशा, बीजेपी बोली- जनमत के दवाब में लिया फैसला

शाहपुरा को जिला बनाने की मांग काफी लंबे से समय से चल रही थी. भाजपा के नेता कैलाश मेघवाल और कांग्रेस के नेताओं ने भी जिला बनाने की अपनी-अपनी सरकार में मांग रखी थी, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को जिला बनाने की घोषणा की. शाहपुरा को जिला बनाए जाने की घोषणा के बाद शाहपुरा से विधायक व वरिष्ठ भाजपा राजनेता कैलाश मेघवाल ने कहा कि मैं बार-बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शाहपुरा को जिला बनाने की मांग कर रहा था. आज मुझे खुशी है कि शाहपुरा को जिला बनाने की घोषणा हुई है. मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शाहपुरा को जिला बनाने की घोषणा कर शाहपुरा के प्रति न्याय किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details