भीलवाड़ा से जिले से गंगापुर जा रही एक निजी बस पुर रोड रोलेक्स प्रोसेस के पास ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर मे पलट गई. जिसके बाद उसमें सवार सात यात्री गंभीर घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. वहीं पुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भीलवाड़ा में निजी बस पलटी, 7 लोग गंभीर घायल - Bhilwara
भीलवाड़ा. जिले में गंगापुर जा रही एक निजी बस अचानक पलट गई. इस हादसे में सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Road Accident
घायल धन्ना लाल रेगर ने बताया कि कि निजी बस भीलवाड़ा से गंगापुर जा रही थी बस में करीब 50 यात्री सवार थे. इस दौरान पुर गांव के आगे रोलेक्स प्रोसेस के पास एक ट्रैक्टर को बचाने के में पलट गई. जिसके कारण उसने सवार सात यात्री घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी ने मौके पर पंहुचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.