भीलवाड़ा. जिले की बेटियों को मनचलों से दो-दो हाथ करने के लिए जिला पुलिस लाइन में आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. 1 जनवरी से जिले में इस शिविर की शुरुआत हुई. अब तक 70 लड़कियों ने यहां आत्मरक्षा के गुर सीख लिए हैं. यहां से आत्मरक्षा के गुर सीखने के बाद लड़कियां गांव की और अन्य महिलाओं को भी आत्मरक्षा के गुर सिखा रही हैं. इन बच्चियों को भीलवाड़ा महिला थाना अधिकारी शिल्पा भादविया के नेतृत्व में सिखाया जा रहा है.
भीलवाड़ा महिला थाना अधिकारी शिल्पा भादविया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जिला पुलिस लाइन में 1 जनवरी से मनचलों से निपटने के लिए लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. पुलिस लाइन में यहां प्रत्येक बेटी को साप्ताहिक प्रशिक्षण दिया जाता है. अगर वह और भी ज्यादा सीखना चाहती हैं तो ज्यादा दिन सिखाया जाता है.