राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मनचलों से निपटने के लिए बालिकाओं को सिखाए जा रहे हैं आत्मरक्षा के गुर - Police is training girls

भीलवाड़ा जिले की बेटियों को मनचलों से निपटने के लिए जिला पुलिस लाइन में आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. जहां 1 जनवरी से शुरु हुए इस अभियान में अब तक 70 लड़कियों आत्मरक्षा के गुर सीख कर दूसरी बच्चियों को सिखाए जा रहे हैं. जिससे जिले की बेटियों का मनोबल बढ़ने के साथ ही किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.

बालिकाओं को सिखाए जा रहे हैं आत्मरक्षा के गुर,  Girls are being taught self defense tricks
बालिकाओं को सिखाए जा रहे हैं आत्मरक्षा के गुर

By

Published : Mar 7, 2020, 9:56 AM IST

भीलवाड़ा. जिले की बेटियों को मनचलों से दो-दो हाथ करने के लिए जिला पुलिस लाइन में आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. 1 जनवरी से जिले में इस शिविर की शुरुआत हुई. अब तक 70 लड़कियों ने यहां आत्मरक्षा के गुर सीख लिए हैं. यहां से आत्मरक्षा के गुर सीखने के बाद लड़कियां गांव की और अन्य महिलाओं को भी आत्मरक्षा के गुर सिखा रही हैं. इन बच्चियों को भीलवाड़ा महिला थाना अधिकारी शिल्पा भादविया के नेतृत्व में सिखाया जा रहा है.

बालिकाओं को सिखाए जा रहे हैं आत्मरक्षा के गुर

भीलवाड़ा महिला थाना अधिकारी शिल्पा भादविया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जिला पुलिस लाइन में 1 जनवरी से मनचलों से निपटने के लिए लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. पुलिस लाइन में यहां प्रत्येक बेटी को साप्ताहिक प्रशिक्षण दिया जाता है. अगर वह और भी ज्यादा सीखना चाहती हैं तो ज्यादा दिन सिखाया जाता है.

पढ़ें-ऑपरेशन क्लीन स्वीप : ड्रग्स कैरियर और रिसीवर सहित 5 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 21 किलो गांजा बरामद

जिससे उनपर कोई मनचला अटैक करे तो वह खुद की और दूसरों की रक्षा कर सके. उन्होंने बताया कि अब तक 70 से ज्यादा लड़कियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. जिसमें कुछ लड़कियों का रेस्पोन्स अच्छा रहा है. यहां सीखने वाली लड़कियां दूसरों को भी सिखा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details