राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः 117 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान जारी

पंचायत राज के दूसरे चरण के तहत भीलवाड़ा जिले की 4 पंचायत समितियों की 117 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए मतदान जारी है. सभी जगह त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है.

bhilwara news, bhilwada panchayat election
117 ग्राम पंचायत में मतदान जारी

By

Published : Jan 22, 2020, 10:24 AM IST

भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के तहत दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. जिले की जहाजपुर, मांडलगढ़, सहाड़ा और करेड़ा पंचायत समितियों की 117 पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच पदों के लिए सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. कोहरे के बाद भी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कतारें लगी हुईं हैं.

117 ग्राम पंचायत में मतदान जारी

जिले की 4 पंचायत समितियों के 1293 वार्ड पंचों के लिए भी साथ में मतदान हो रहा है. इस बार जिले में सरपंच पद के लिए ईवीएम से और वार्ड पंच पद के लिए बैलेट पेपर से मतदान जारी है. मतदान केंद्र के बाहर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है.

पढ़ेंःगांवा री सरकार : रामगढ़ पंचायत समिति की 43 ग्राम पंचायतों में मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

वहीं प्रत्याशी पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं. भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट और जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार महावर ने बताया, कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा का जाब्ता तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details