भीलवाड़ा. जिले के जिला कलेक्ट्रेट पर मंगलवार को स्काउट गाइड और रोवर रेंजर के छात्र-छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को स्टेट चीफ कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अगर सीओ के स्थानांतरण को रद्द किया जाए. ऐसा न होने पर वे भूख हड़ताल शुरू कर देंगे.
दरअसल, सीईओ नरेंद्र खोरवाल पिछले 4 सालों से शहर में अपनी सेवाएं दे रहे थे. इनके व्यवहार के कारण समस्त छात्र-छात्राएं इनसे प्रभावित थे. यहीं कारण है कि उनके स्थानान्तरण को लेकर छात्र-छात्राएं इतने आक्रोशित है और धरना प्रदर्शन कर रहे है.