भीलवाड़ा.राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में (Satish Poonia Bhilwara Visit) पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि धरातल पर भाजपा को मजबूत करना होगा. जिससे साल 2023 में राजस्थान में भाजपा का परचम लहराए.
संबोधन के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में तो आज से 3 दिन तक लूट खसोट और भ्रष्टाचार का प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं राहुल गांधी और अशोक गहलोत की मांग पर बच्चों के लिए वैक्सीन देने के ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी के कारण ही बच्चों को निशुल्क कोरोना वैक्शीन उपलब्ध करवाई जाएगी. इसमें राहुल गांधी और गहलोत कहीं सीन में नहीं है.
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन के आह्वान पर प्रदेश के तमाम जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के संगठन के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर भी भीलवाड़ा जिला संगठन और जिले के राजनेताओं की मौजूदगी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रदेश के पूर्व धरोहरण प्राधिकरण समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने किया. प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. वहीं रविवार को प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया पहुंचे. जहां पूनिया का भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया. महिला मंडल की ओर से 150 फीट लंबा राजस्थानी साफा पहनाया गया.
यह भी पढ़ें.टिकैत का पीएम मोदी पर जुबानी हमला, कहा- यह सरकार किसी पार्टी की नहीं थी, यह सरकार थी गुजरात की कंपनियां...