भीलवाड़ा.जिले में गर्मी के दस्तक के साथ ही बाजार में तरबूज की बिक्री शुरू हो गई है. व्यापारी बड़ी उम्मीद के साथ तरबूज बेच रहे हैं. हल्की सर्दी होने के कारण वर्तमान में तरबूज की बिक्री कम हो रही है, लेकिन व्यापारियों को गर्मी में अच्छी बिक्री की उम्मीद है.
हल्की गर्मी की दस्तक के साथ ही शहर में तरबूज की बिक्री हुई शुरू बता दें कि हल्की गर्मी की शुरुआत के साथ ही वस्त्रनगरी के नाम से भीलवाड़ा शहर के बाजार में तरबूज की बिक्री शुरू हो गई है. शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कृषि मंडी चौराहा, सांगानेरी गेट, बडला चौराहा, शास्त्री नगर, आरके कॉलोनी जैसे कई जगहों पर रोड के किनारे अस्थाई तरबूज की दुकानें लगाई गई है, जहां देश के अन्य प्रदेश से तरबूज लाकर यहां बेचा जा रहा है. वर्तमान में यह तरबूज पंजाब से लाया जा रहा है.
माना जा रहा है कि वर्तमान में हल्की सर्दी होने के कारण तरबूज की बिक्री भले ही कम है, लेकिन इस बार अच्छी बिक्री होने की व्यापारियों को काफी उम्मीद है. तरबूज विक्रेताओं का कहना है कि पिछले समय भीलवाड़ा शहर में कोरोना के कारण गर्मी में 57 दिन तक कर्फ्यू रहा जिससे बिक्री नहीं हुई थी, लेकिन इस बार उम्मीद है कि अच्छी बिक्री होगी.
यह भी पढ़ें:मोटा वेतन, फिर भी डकार रहे गरीबों का अनाज...राजसमंद के 733 सरकारी कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
तरबूज बेच रहे मुकेश ने कहा कि मैं प्रतिवर्ष यहां तरबूज बेचता हूं. वर्तमान में यह तरबूज पंजाब से लेकर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि तरबूज की क्वालिटी अच्छी है, इसलिए बिक्री भी अच्छी हो रही है. इस बार तरबूज विक्रेताओं को खासी उम्मीद है कि इस बार गर्मी के दिनों में अच्छी बिक्री हो सकती है.