राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: हल्की गर्मी की दस्तक के साथ तरबूज की बिक्री शुरू - तरबूज पंजाब से लेकर आ रहे लोग

भीलवाड़ा में गर्मी के दस्तक के साथ ही इनदिनों शहर के बाजार में तरबूज की बिक्री शुरू हो गई है. कोरोना के कारण तरबूज की बिक्री नहीं हो सकी थी. इस बार व्यापारियों को तरबूज की अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, भीलवाड़ा समाचार, Bhilwara news
हल्की गर्मी की दस्तक के साथ ही शहर में तरबूज की बिक्री हुई शुरू

By

Published : Mar 1, 2021, 11:37 AM IST

भीलवाड़ा.जिले में गर्मी के दस्तक के साथ ही बाजार में तरबूज की बिक्री शुरू हो गई है. व्यापारी बड़ी उम्मीद के साथ तरबूज बेच रहे हैं. हल्की सर्दी होने के कारण वर्तमान में तरबूज की बिक्री कम हो रही है, लेकिन व्यापारियों को गर्मी में अच्छी बिक्री की उम्मीद है.

हल्की गर्मी की दस्तक के साथ ही शहर में तरबूज की बिक्री हुई शुरू

बता दें कि हल्की गर्मी की शुरुआत के साथ ही वस्त्रनगरी के नाम से भीलवाड़ा शहर के बाजार में तरबूज की बिक्री शुरू हो गई है. शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कृषि मंडी चौराहा, सांगानेरी गेट, बडला चौराहा, शास्त्री नगर, आरके कॉलोनी जैसे कई जगहों पर रोड के किनारे अस्थाई तरबूज की दुकानें लगाई गई है, जहां देश के अन्य प्रदेश से तरबूज लाकर यहां बेचा जा रहा है. वर्तमान में यह तरबूज पंजाब से लाया जा रहा है.

माना जा रहा है कि वर्तमान में हल्की सर्दी होने के कारण तरबूज की बिक्री भले ही कम है, लेकिन इस बार अच्छी बिक्री होने की व्यापारियों को काफी उम्मीद है. तरबूज विक्रेताओं का कहना है कि पिछले समय भीलवाड़ा शहर में कोरोना के कारण गर्मी में 57 दिन तक कर्फ्यू रहा जिससे बिक्री नहीं हुई थी, लेकिन इस बार उम्मीद है कि अच्छी बिक्री होगी.

यह भी पढ़ें:मोटा वेतन, फिर भी डकार रहे गरीबों का अनाज...राजसमंद के 733 सरकारी कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

तरबूज बेच रहे मुकेश ने कहा कि मैं प्रतिवर्ष यहां तरबूज बेचता हूं. वर्तमान में यह तरबूज पंजाब से लेकर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि तरबूज की क्वालिटी अच्छी है, इसलिए बिक्री भी अच्छी हो रही है. इस बार तरबूज विक्रेताओं को खासी उम्मीद है कि इस बार गर्मी के दिनों में अच्छी बिक्री हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details