भीलवाड़ा.दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा शहर का बाजार परवान पर चढ़ने लगा है. साजसज्जा की दुकानों के साथ काफी जगह गाय के गोबर से बने दीपक की स्टाल लगी हुई है. इस बार गोमय दीपक में लोगों का काफी अच्छा रुझान देखा जा रहा है.
जिले में गाय के गोबर से बने दीपक की हो रही है बिक्री वहीं जैसे-जैसे दीपावली का त्योहार नजदीक आने लगा है वैसे- वैसे वस्त्रनगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा के बाजार भी परवान पर चढ़ने लग गए हैं. वहीं जगह-जगह दुकानें लग चुकी हैं, जहां कई जगहों पर बाजार में काफी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है. साथ ही शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व सूचना केंद्र चौराहे पर गाय के गोबर से बने दीपक की बिक्री हो रही है.
जहां सूचना केंद्र पर गौ भक्त राजेंद्र पुरोहित की ओर से गाय के गोबर से बने दीपक की बिक्री की स्टाल लगाई गई है. जिसको काफी संख्या में लोग देखकर खरीद रहे हैं. साथ ही गाय के गोबर से बने दीपक बेच रहे राजेंद्र पुरोहित ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए गाय के गोबर से बने दीपक बेच रहे हैं.
पढ़ें:जोधपुर: नवोदय विद्यालय का प्राचार्य 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई
साथ ही उन्होंने कहा कि गौमय दीपक का बहुत अच्छा रूझान है मेरी सभी से अपील है कि इस बार चाइनीज लाइटों का उपयोग नहीं करके गाय के गोबर से बने दीपक का उपयोग करें. जिससे घर में लक्ष्मी का निवास होगा. साथ ही गाय के गोबर से बने दीपक के खरीदने से गाय भी बचेगी और पर्यावरण भी शुद्ध होगा. अब देखना यह होगा कि लोग गाय के गोबर से बने दीपक कितनी मात्रा में खरीदते हैं और महालक्ष्मी की पूजा के दिन इनको जलाते हैं.