भीलवाड़ा.राजस्थान की 3 विधानसभा सीटों सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ में मतदान चल रहा है. 3 में से 2 सीटों पर सत्ताधारी दल कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा का कब्जा था. अब इस उपचुनाव में जनता किस पर भरोसा दिखाती है यह तो 2 मई को परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा. वहीं, शनिवार को मतदाता बड़े उत्साह और जुनून के साथ मतदान करने पहुंचे.
वृद्ध मतदाताओं में दिखा मतदान को लेकर उत्साह पढ़ें- राजस्थान में 3 सीटों पर हो रहे उपचुनाव...भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों की साख दांव पर
भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. यहां सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक हुआ. जैसे-जैसे समय बढ़ता जा रहा है उसी तरह मतदाताओं में भी रुझान बढ़ता गया.
ईटीवी भारत की टीम सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गुरला, कारोई, तिलोली, गंगापुर और सहाड़ा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का जायजा लिया. यहां इस बार मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. कोरोना महामारी के बीच लोग बड़े उत्साह और जुनून के साथ मतदान करने पहुंचे.
गंगापुर के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय मतदान केंद्र में 92 वर्षीय इलायची देवी अपनी पुत्रवधू के साथ मतदान करने पहुंची. इलायची देवी ने बताया कि हम भीलवाड़ा में रहते हैं, लेकिन आज लोकतंत्र का महान पर्व है इसलिए मतदान करने गंगापुर आई हूं. कोरोना तो चलता रहेगा लेकिन वोट देना भी अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि एक वोट से ही हार जीत होती है. इसीलिए मैं आज यहां मतदान करने आई हूं.