भीलवाड़ा.सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर रतनलाल जाट कोरोना संक्रमित पाए गए. उसके बाद उनको उदयपुर से जयपुर रैफर कर दिया गया है. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी रतन लाल जाट के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए जयपुर में डॉक्टरों को बेहतर इलाज उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे.
भाजपा प्रत्याशी कोरोना संक्रमित होने पर उनको जयपुर रैफर करने के बाद उनका उपचार जारी है. रतन लाल जाट ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि मेरे में कोरोना के लक्षण पाए गए. जिसके बाद इलाज के लिए मुझे जयपुर रैफर किया गया और मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर जल्द आपके बीच आऊंगा. किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. मेरे को अच्छा इलाज मिल रहा है.