राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मैं ठीक हूं, जल्द आपके बीच आऊंगा...सहाड़ा से BJP प्रत्याशी ने जारी किया VIDEO - सहाड़ा उपचुनाव

भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. रतन लाल जाट कोरोना संक्रमित पाए गए और उनका जयपुर में उपचार जारी है. उपचार के दौरान रतन लाल जाट ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा है कि मेरे बेटे व बहू जयपुर में डॉक्टर हैं. इसलिए मैं जयपुर में उपचार करवा रहा हूं. अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और जल्द आपके बीच आऊंगा.

sahada bjp candidte
भाजपा प्रत्याशी रतन लाल जाट

By

Published : Apr 15, 2021, 9:15 AM IST

भीलवाड़ा.सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर रतनलाल जाट कोरोना संक्रमित पाए गए. उसके बाद उनको उदयपुर से जयपुर रैफर कर दिया गया है. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी रतन लाल जाट के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए जयपुर में डॉक्टरों को बेहतर इलाज उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे.

सहाड़ा से भाजपा प्रत्याशी रतन लाल जाट...

भाजपा प्रत्याशी कोरोना संक्रमित होने पर उनको जयपुर रैफर करने के बाद उनका उपचार जारी है. रतन लाल जाट ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि मेरे में कोरोना के लक्षण पाए गए. जिसके बाद इलाज के लिए मुझे जयपुर रैफर किया गया और मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर जल्द आपके बीच आऊंगा. किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. मेरे को अच्छा इलाज मिल रहा है.

पढ़ें :उपचुनाव का रण : तीनों प्रमुख दलों के दिग्गज सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दिखाएंगे ताकत

उन्होंने कहा कि मेरे बेटे और बहू जयपुर में डॉक्टर हैं, इसीलिए मैं उपचार के लिए यहां आया हूं और अब मेरे को कोई परेशानी नहीं है. साथ ही में सभी साथियों से अपील करना चाहता हूं कि वह भी कोरोना की जांच करवाएं. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करता हूं कि वह अफवाहों पर ध्यान नहीं देकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक प्रचार करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details