भीलवाड़ा. शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के कृषि उपज रोड पर सोमवार को दिनदहाड़े दो अज्ञात युवकों ने लूट की (loot in Bhilwara) वारदात को अंजाम दिया है. दो बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने बैंक से 5 लाख रुपये की नकदी लेकर जा रहे एक व्यक्ति से रुपये लूटकर फरार हो गए.
सुभाषनगर थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया ने कहा कि गंगापुर रोड स्थित महिन्द्रा कोटक बैंक से प्रकाश जैन ने रुपए निकाले. साथ ही उन्होंने एक अन्य व्यक्ति से भी उसने रुपए लिए. प्रकाश जैन के बैग में कुल 5 लाख रुपये थे. इसके साथ ही बैग में चेक और स्टांप सहित अन्य दस्तावेज भी थे. वे बैग को मोटरसाइकिल की टंकी पर रखकर जैसे ही रवाना हुए. तभी बाइक से दो लुटेरे आए और बैग छीनकर श्रीनाथ सर्किल की ओर भाग गए.