राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में दिनदहाड़े लूट, बाइक सवार लुटेरों ने बैंक से पैसे निकाल कर लौटे व्यक्ति से छीने 5 लाख रुपए

भीलवाड़ा में दिनदहाड़े 5 लाख रुपए की लूट (5 lakh loot in Bhilwara) हो गई. बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से वापस आ रहे व्यक्ति से रुपए लूट लिए.

Rs 5 lakh looted in Bhilwara, Bhilwara news
भीलवाड़ा में दिनदहाड़े लूट

By

Published : Oct 18, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 8:02 PM IST

भीलवाड़ा. शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के कृषि उपज रोड पर सोमवार को दिनदहाड़े दो अज्ञात युवकों ने लूट की (loot in Bhilwara) वारदात को अंजाम दिया है. दो बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने बैंक से 5 लाख रुपये की नकदी लेकर जा रहे एक व्यक्ति से रुपये लूटकर फरार हो गए.

सुभाषनगर थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया ने कहा कि गंगापुर रोड स्थित महिन्द्रा कोटक बैंक से प्रकाश जैन ने रुपए निकाले. साथ ही उन्होंने एक अन्य व्यक्ति से भी उसने रुपए लिए. प्रकाश जैन के बैग में कुल 5 लाख रुपये थे. इसके साथ ही बैग में चेक और स्टांप सहित अन्य दस्तावेज भी थे. वे बैग को मोटरसाइकिल की टंकी पर रखकर जैसे ही रवाना हुए. तभी बाइक से दो लुटेरे आए और बैग छीनकर श्रीनाथ सर्किल की ओर भाग गए.

भीलवाड़ा में दिनदहाड़े लूट

यह भी पढ़ें.फेसबुक पर दिया 2 लाख के आभूषण का ऑर्डर...पैसे लेने आए ज्वैलर को पिलाया नशीला पेय...बनाया अश्लील वीडियो, फिर...

मामले की जांच में सामने आया कि बाइक चला रहे लुटेरे ने हेलमेट पहन रखा था. पुलिस ने पीछे बैठे बदमाश के हुलिये के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित के रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई गई है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Last Updated : Oct 18, 2021, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details