भीलवाड़ा. रायपुर थाना सर्कल में स्थित प्रसिद्ध आस्था के केंद्र जगदीश भगवान मंदिर में गुरुवार बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने मंदिर परिसर में सो रहे पुजारी घनश्याम दास पुत्र रामचंद्र दास के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया और जगदीश भगवान मंदिर से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात डकैती कर फरार हो गए.
सूचना पर उमरी सरपंच हरदेव गुर्जर, रायपुर थानाधिकारी प्रेम सिंह मय पुलिस जाब्ते के पहुंचकर घटना की जानकारी ली. जहां पुजारी घनश्याम दास पुत्र रामचंद्र दास निवासी जगदीश ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि गुरुवार रात अपने भतीजे कालू दास पुत्र बाबू दास वैष्णव उम्र 15 साल के साथ मंदिर के दोनों दरवाजे बंद कर मंदिर परिसर में सोए हुए थे. 26 फरवरी शुक्रवार सुबह करीब 2 बजे मंदिर के पीछे से बांस के सहारे तीन नकाबपोश युवक मंदिर परिसर में घुस गए. आवाज सुनकर पुजारी घनश्याम की नींद खुल गई. वे कुछ बोलते उससे पहले ही चोरों ने आकर लाठी से उसके ऊपर वार किया और जान से मारने की धमकी देते हुए मंदिर की चाबी मांगी.
यह भी पढ़ें.जयपुर: महिला के बैग में चीरा लगाकर बदमाशों ने निकाले 45 हजार रुपये, लिया था गोल्ड लोन
शातिर लुटेरे मंदिर में लगे सीसीटीवी के चालू होने की जानकारी लेकर पुजारी का मोबाइल अपने पास ले लिया. पुजारी घनश्याम और उसके भतीजे कालू का मुंह बांधकर बिस्तर पर पटक दिया. जिसके बाद दो लुटेरों ने मंदिर परिसर में घुसकर सबसे पहले मंदिर में लगे सीसीटीवी को तोड़कर एलईडी और हार्ड डिस्क अपने पास ले ली. जिसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक मंदिर परिसर में बदमाशों ने जगदीश मंदिर के सभी जेवरात लूट लिए.
बदमाशों ने पुजारी को उनकी पहचान छुपाने की सौगंध खिलाई