राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

loot in Bhilwara: करजालिया गांव में दो महिलाओं सहित तीन लोगों से चाकू की नोक पर लूट,सीसीटीवी कैमरे में लुटेरे हुए कैद - करजालिया गांव में लूट

भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र के करजालिया गांव में बुधवार देर रात लुटेरों ने तीन घरों में एक के बाद एक लूट की वारदात को अंजाम (loot in Bhilwara) दिया. लुटेरों ने चाकू की नोक पर 3 घरों से लाखों रुपए के आभूषण सहित 50 हजार रुपए की नकदी साफ कर दी. लुटोरों ने महिलाओं सहित तीन लोगों के साथ चाकू की नोक पर इस घटना को अंजाम दिया है.

loot in Bhilwara
loot in Bhilwara

By

Published : May 25, 2022, 3:27 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के आसींद थाना क्षेत्र के करजालिया गांव में बुधवार देर रात लुटेरों ने तीन घरों में जमकर धमाल मचाया. लुटेरों ने चाकू की नोक पर 3 घरों से लाखों रुपए के आभूषण सहित 50 हजार रुपए की नकदी साफ कर दी. लुटोरों ने महिलाओं सहित तीन लोगों के साथ चाकू की नोक पर इस घटना को अंजाम दिया है. मामले की सूचना पर पुलिस घटना की जांच में जुट (loot in Bhilwara )गई है.

आसींद थाना क्षेत्र के करजालिया गांव निवासी भेरू लाल शर्मा ,सत्यनारायण शर्मा और बंसीलाल शर्मा के मकान में चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. वारदात को अंजाम देते हुए सभी लुटेरे मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं. वहीं एक सफेद कलर की संदिग्ध गाड़ी भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई (Robbers robbed three places in Bhilwara) है. दरअसल करजालिया गांव के निवासी बंसीलाल शर्मा मकान के बरामदे में सो रहे थे कि रात 1 बजे के आसपास दो लुटेरे उनके घर आए और जेब में रखें 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए.

पढ़ें.Loot Case in Jaipur: टक्कर मार युवक को नीचे गिराया, बाइक और मोबाइल लूट कर हुए फरार

सत्यनारायण के मकान में घुसे लुटेरे: बंसीलाल के घर पर लूट करने के बाद आरोपी फिर पास में स्थित सत्यनारायण के मकान में घुसे. इस दौरान महिला घिसी देवी आंगन में सो रही थी. घर के पिछवाड़े से तीन लुटेरे घर के अंदर दीवार फांदकर आए, उन्होंने महिला को चाकू दिखाकर उससे सारे गहने छीन लिए. करीब आधे घंटे तक लुटेरों ने घर में उत्पात मचाया और महिला से चोरों ने घर के अन्य सदस्यों का पता पूछा और फिर महिला के गले में दुपट्टे से फांसी लगाकर उसे घर के मकान में बंद कर मौके से फरार हो गए. पीड़ित बंसी लाल शर्मा ने जब अपने मकान में हुई चोरी की सूचना सत्यनारायण शर्मा को दी, तो सत्यनारायण शर्मा उपरी मंजिल से नीचे आए. जब वह नीचे आए तो उनकी मां गायब मिली. खोजबीन की तो अंदर के कमरे में वह रस्सी के फंदे में हुईं मिली. सत्यनारायण के हल्ला करने पर आसपास के मोहल्ले वासी एकत्रित हो गए.

पुलिस सरगर्मी से कर रही है तलाश:भेरू लाल शर्मा के मकान में चोरों ने महिला को चाकू दिखा कर सोने के आभूषण सहित लाखों रुपए की लूट करके मौके से फरार हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने आसींद थाने में चोरी की सूचना दी. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में लुटेरों को चिह्नित किया. लुटेरों की संख्या 5 से अधिक बताई जा रही है. लुटेरे स्थानीय भाषा में बातचीत कर रहे थे और एक सफेद रंग की संदिग्ध गाड़ी भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

पूर्व में भी कस्बे में हुई चोरियांःकरजालिया गांव में पहले भी कई धार्मिक स्थानों और मकानों में धारदार हथियार के बल पर लूटपाट हो चुकी है, लेकिन अभी तक आसींद थाना पुलिस एक भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है.अब इस लूट की घटना से ग्रामीणों में रोष फैला (Robbers robbed three places in Bhilwara) हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details