भीलवाड़ा. जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में जयपुर से सांवलियाजी जा रही रोडवेज बस व बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक्सीडेंट से बाइक व रोडवेज की बस में भीषण आग लग गई. इसमें बस और बाइक जलकर राख हो गए. वहीं बस में सवार 50 यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी.
कोटड़ी थाना प्रभारी खीवराज ने बताया कि जयपुर के वैशाली नगर डिपो की रोडवेज बस जयपुर से सांवलियाजी जा रही थी. यह बस बुधवार दोपहर बाद कोटडी से भीलवाड़ा के लिए रवाना होकर हाथीभाटा चौराहे के पास पहुंची थी. इसी दौरान अचानक भीलवाड़ा की ओर से आ रहा बाइक सवार रोडवेज में जा घुसा. टक्कर के बाद बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरा, जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.
पढ़ें:जालोर बस अग्निकांड: जिंदा जले 6 लोग, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता देगी सरकार