भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले भीलवाड़ा कोटा राजमार्ग पर बीती देर रात सवाईपुर चौराहे के निकट बस और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. ये परिवार मेनाल वाटरफॉल से घूम कर वापस आ रहे थे. तभी परिवार की रोडवेज बस व कार की भीषण भिड़ंत हो गई. भिंड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया.
भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले भीलवाड़ा कोटा राजमार्ग पर सवाईपुर चौराहे के निकट बीती देर रात रोडवेज बस व एक कार में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई जिसके कारण कार में सवार पत्नी और दो बेटों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पति, बेटी व भतीजा गंभीर रूप से घायल है. जिनको भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में ले जाया गया. पीड़ित परिवार मेनाल वाटरफॉल घूमने गए थे, वापस लौटते समय यह हादसा हुआ.
बडलियास थाना प्रभारी शिवचरण ने बताया कि उत्तर प्रदेश के इटावा व वर्तमान में अजमेर शहर के आदर्श नगर क्षेत्र में रहने वाला बृजेश राठौर का परिवार रविवार को कोटा लाडपुरा राजमार्ग पर स्थित मेनाल वॉटरफॉल पर घूमने गए थे. जहां दिनभर वहां घूमने के बाद बीती देर रात वहां से वापस अजमेर के लिए रवाना हुए. इसी दौरान भीलवाड़ा कोटा राजमार्ग पर बडलियास थाना क्षेत्र के सवाईपुर चौराहे पर कार की गति तेज होने से कार का टायर फट गया. जिसके कारण अनियंत्रित कार पहले रोडवेज बस फिर निजी बस से जा टकराई. जिसके कारण कार में सवार बृजेश राठौर के परिवार में उनकी पत्नी संगीता, बेटा आर्यन व अनुराग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बेटी दिव्यांशी, भतीजा विपिन व बृजेश राठौर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा है.
पढ़ें Head on collision : पिकअप गाड़ी व जीप गाड़ी में हुई आमने-सामने भिड़ंत दो की मौत 4 घायल
हाईवे पर लगा लंबा जाम :हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने बमुश्किल कार में फंसे शवों को बाहर निकाला. वहीं हादसे के बाद राजमार्ग पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. भीलवाड़ा पुलिस ने बड़ी मस्कत कर जाम को खुलवाया और सड़क पर यातायात को सुचारू किया.