राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा सप्ताह : भीलवाड़ा में वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए किया मॉटिवेट - भीलवाड़ा में सड़क सुरक्षा सप्ताह

भीलवाड़ा में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके तहत यातायात नियमों की जागरुकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है. स्कूली बच्चों को भी यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

bhilwara news, भीलवाड़ा की खबर, भीलवाड़ा में सड़क सुरक्षा सप्ताह, Road Safety Week in Bhilwara
सड़क सुरक्षा सप्ताह

By

Published : Feb 6, 2020, 9:20 AM IST

भीलवाड़ा.जिले में 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस के तहत भीलवाड़ा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग के लोगों को यातायात नियमों की जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए किया मॉटिवेट

वहीं शहर के कई स्कूलों में छात्रों को भी यातायात नियमों की पालना के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. भीलवाड़ा पुलिस प्रशासन की ओर से शहर के प्रमुख चौराहों पर जितने भी वाहन चालक गुजरते हैं उनको रोककर हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के लिए बोला ज रहा है. साथ ही पुलिस कांस्टेबल इस मौके पर कई वाहन चालकों को कह रहे हैं कि 'अगर सिर सलामत तो सब सलामत, आप कृपया मोबाइल में ईयर फोन का उपयोग नहीं करें. अगर आप सुरक्षित रहेंगे तो परिवार सुरक्षित रहेगा'.

पढ़ेंः भीलवाड़ा : मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल के कठोर कारावास की सजा

ईटीवी भारत की टीम ने भीलवाड़ा शहर के कई चौराहों का निरीक्षण किया. लोगों को मॉटिवेट कर रहे पुलिस कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा, कि हम सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के लिए मॉटिवेट कर रहे हैं. जितने भी वाहन चालक यहां से गुजर रहे हैं, उनको रोककर यातायात नियमों की पालना के लिए जागरूक कर रहे हैं.

पढ़ेंः भीलवाड़ाः 14 पंचायत समिति के प्रधान पदों की निकाली गई आरक्षण की लॉटरी

इसके साथ ही कार चालक को भी रोककर सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने के लिए कह रहे हैं. अब देखना यह होगा, कि भीलवाड़ा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग की ओर से मॉटिवेशन के बाद शहर के वाहन चालक वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना करते हैं या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details