राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RLP के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल का तंज, कहा- सांप्रदायिक दंगे के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों जिम्मेदार - Rajasthan hindi news

प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक (Hanuman Beniwal targets BJP and Congress) हनुमान बेनीवाल शनिवार को भीलवाड़ा दौरे पर आए. यहां उन्होंने प्रदेश में हुए दंगें पर चल रहे आरोप-प्रत्यारोप को लेकर भाजपा और कांग्रेस पर तंज कसा. साथ ही कांग्रेस के चिंतन शिविर पर भी निशाना साधा.

Hanuman Beniwal targets BJP and Congress
RLP के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल का तंज

By

Published : May 7, 2022, 11:34 PM IST

भीलवाड़ा.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल एक दिवसीय (Hanuman Beniwal targets BJP and Congress) दौरे पर कपड़ा नगरी भीलवाड़ा पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए बेनीवाल ने गहलोत सरकार के साथ भाजपा पर भी तंज कसा.

हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्म के नाम पर राजनीति करके वोट कमा रही है. वहीं गहलोत सरकार प्रदेश में हो रहे दंगे को लेकर नाकाम साबित हो रही है. सीएम अशोक गहलोत भी अपनी सरकार बचाने में लगे हैं. वहीं कांग्रेस का दूसरा धड़ा मुख्यमंत्री बनाने में लगा है. आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी वोट के खातिर धर्म के नाम पर झगड़ा करवा रही है. धर्म के नाम पर जिस प्रकार भाजपा ने उत्तर प्रदेश में जीत हासिल की, उसी प्रकार एक बार फिर राजस्थान में जीतना चाहती है.

पढ़ें-राजस्थानः उदयपुर में चिंतन के बाद कांग्रेस साधेगी आदिवासी बाहुल्य सीटें...बनाई ये योजना

सांप्रदायिक तनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के आरोप-प्रत्यारोप:उन्होंने कहासांप्रदायिक दंगे (Violence in Rajasthan) के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों जिम्मेदार हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जोधपुर में हुए घटनाक्रम को लेकर वहां का प्रशासन और वहां का पुलिस महकमा जिम्मेदार है. कानून व्यवस्था को सुचारू रखना राजस्थान सरकार का काम है. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा धर्म के नाम पर दंगा फैला रही है.

दूसरी तरफ भाजपा आरोप लगा रही है कि कांग्रेस दंगे फैला रही है. ऐसे में इसकी जांच होनी चाहिए. दंगा कोई भी फैलाए इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दंगों और तनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों को बयान नहीं देना चाहिए. वहीं कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार चिंता में है कि उनकी सरकार जा रही है. इसलिए वे चिंतन शिविर का आयोजन कर रहे हैं. सांसद बनेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत लाम्बिया कलां के काला का खेड़ा ग्राम में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल भी हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details