भीलवाड़ा. प्रदेश में बढ़ती बजरी के दाम व स्टेट हाइवे पर टोल मुक्ति को लेकर आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजन के आह्वान पर शुक्रवार को आरएलपी के राजनेता बद्री लाल जाट के नेतृत्व में भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
भीलवाड़ा जिले की सहाडा विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी रहे बद्रीलाल जाट ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि राजस्थान में बजरी माफियाओं की मनमर्जी और बजरी के वैध खनन की आड़ में मनमाफिक दरों से पैसे वसूल किए जा रहे हैं. जिससे आम आदमी को महंगे दाम पर बजरी खरीदनी पड़ रही है. कई जगह तो महंगी बजरी होने के कारण गरीब आदमी अपना मकान भी नहीं बना पा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर राज्य में गुजर रहे राज्यमार्गों (स्टेट हाइवे) पर टोल टैक्स से आम जनता परेशान है.