भीलवाड़ा.प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट का कहना है कि भाजपा वोट लेने के बाद वादे भूल जाती है. इसी का नतीजा है कि कर्नाटक में जनता ने जवाब दिया है. वादे कर बदल जाना अब नहीं चलेगा.
जाट ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि वर्तमान में बच्चों को मिड डे मील के तहत दूध दिया जा रहा है. अगर हमारी सरकार वापस आती है, तो इन बच्चों को फ्लेवर्ड मिल्क दिया जायेगा. वहीं विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि कई विपक्षी पार्टियों के राजनेता कहते हैं कि गाय हमारी माता है. यह कहने से नहीं होता है. गाय पालने के लिए परिश्रम करना पड़ता है. गाय पालने व इकोनामिक बढ़ाने के लिए सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है. सरकार सब्सिडी के रूप में पैसा दे रही है. मार्केट उपलब्ध कराने के लिए बच्चों को मिड डे मील के तहत दुध दिया जा रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री के मन में है कि अगर इन बच्चों को फ्लेवर्ड मिल्क पिलाना है, तो यह तब कर पाएंगे जब हमारी सरकार रिपीट होगी.
पढ़ेंःमहंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट, गहलोत सरकार ला रही पटरी परः रामलाल जाट
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद राजस्थान में चुनाव जीतने के सवाल पर राजस्व मंत्री ने कहा कि काठ की हांडी में एक बार ही सब्जी बनाई जाती है. भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कब तक झूठ बोलोगे. वोट लेने के लिए वादे, घोषणापत्र के वादे, वोट लेने के बाद बदल जाते हैं. यह नहीं चलेगा. यह कर्नाटक की जनता ने जवाब दिया. इसीलिए आने वाले समय में इनके झूठ सामने आएंगे. भीलवाड़ा में भी राजनेता वोट लेने के लिए धार्मिक भावना भड़काते हैं. उनको हम चैलेंज करते हैं. विकास के नाम पर वोट मांगो, आज तक भाजपा ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया.