भीलवाड़ा. प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट का कहना है कि गुजरात की जनता केंद्र सरकार की ओर से थोपी गई महंगाई से त्रस्त है. इसलिए इस बार 27 साल बाद कांग्रेस को (Ramlal jat on Gujarat assembly election) चुनेगी. राजस्व मंत्री ने यह बात जिले के मांडल कस्बे में सोमवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के आगाज के दौरान कही.
जाट ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि देश में दूसरी पार्टी के राजनेता जाति से जाति को लड़ा रहे हैं. ऐसी वैमनस्यता खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश मे ग्रामीण स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवा रहे हैं, जिससे आपस में भाईचारा कायम होगा. कांग्रेस के गुजरात में 27 साल से सत्ता से दूर होने के सवाल पर रामलाल जाट ने कहा कि 27 साल से गुजरात में कांग्रेस सत्ता से बाहर है. गुजरात का डवलपमेंट कांग्रेस की ही बदौलत है.
गुजरात चुनाव को लेकर क्या बोले रामलाल जाट... पढ़ें:Minister Ram Lal in Ajmer : सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करती है कांग्रेस...मंत्री रामलाल जाट ने लोगों से की ये अपील
प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने जिस स्कूल में पढ़ाई की है वो स्कूल भी कांग्रेस की देन है. राजनेताओं की हवाई जहाज, पुलिस सुरक्षा भी कांग्रेस की ही देन है. गुजरात में पिछली बार जब विधानसभा चुनाव हुए उस समय 7 सीटों से हमारी पार्टी पीछे रह गई. अब हमें उम्मीद है कि इस बार हमारी सरकार बनेगी क्योंकि देश में दिन-प्रतिदिन महगाई बढ़ रही है. इससे निजात दिलाने के लिए गुजरात वासी कांग्रेस को चुनेंगे.
पढ़ें:अग्निपथ योजना से देश आतंकवाद की ओर जाएगा- रामलाल जाट
जाट ने कहा कि हिट राजस्थान-फिट राजस्थान, खेलेगा राजस्थान-जीतेगा राजस्थान, पहला सुख निरोगी काया, इसी उद्देश्य को लेकर आज राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का आगाज हुआ है. हमारे सनातध धर्म मे भी पहला सुख निरोगी काया आदर्श वाक्य बताया है. इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन खेलों की शुरूआत की. इसके साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता के लिए आज का दिन इसलिए और भी महत्वपूर्ण है कि आज ही के दिन मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ था. इस प्रतियोगिता में राजस्थान के 30 लाख प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. वही भीलवाड़ा जिले में 2 लाख 30 हजार व मांडल में 39 हजार महिला, पुरुष, बच्चे-बच्ची इसमें भाग ले रहे हैं.
पढ़ें:Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan: आजादी मिलने के बाद भू-सुधार कानूनों को लागू करने में राजस्थान देशभर में अग्रणी-रामलाल जाट
उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टी राजनीति ओछी हो गई है. वे सीट जीतने के लिए भाई से भाई, जाति से जाति और गांव से गांव को लड़ाते हैं. जिनके कारण सामाजिक समरसता धीरे-धीरे खत्म हो रही है. जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ऐसी खेलकूद प्रतियोगिता गांव-गांव मे आयोजित करवा कर आपसी भाईचारा कायम करवा रहे हैं. प्रदेश में हर साल ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन होने से राजस्थान हमेशा फिट रहेगा. ऐसी प्रतियोगिता आयोजित होने से वर्ष 2024 में पेरिस में होने वाले कॉमलवेल्थ गेम्स में स्थानीय प्रतिभाएं भाग लें सकेंगी.