भीलवाड़ा. गहलोत कैबिनेट के पुनर्गठन (Gehlot Cabinet Expansion) के बाद तीन दिवसीय दौरे पर आए राजस्व मंत्री रामलाल जाट का सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान से एक ही छत के नीचे कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.जनता को काफी लाभ मिल रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दूरदराज मे रहने वाले लोगों की पीड़ा को समझते हैं. इसलिए ऐसे अभियान की शुरुआत की है. राजस्व मंत्री ने कहा कि मैं भीलवाड़ा डेयरी अध्यक्ष पद पर हूं. एक व्यक्ति एक पद के तहत डेयरी अध्यक्ष के पद से त्यागपत्र दे दूंगा.
राजस्व मंत्री ने इस मौके पर गहलोत सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. सीएम अशोक गहलोत जनता का दर्द समझते हैं. इसी के लिए प्रशासन गांव के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान चला रखा है. अभियान के सफल बनाने के लिए नियमों का सरलीकरण किया जाएगा.
पढ़ें.क्या है गहलोत सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट ? रामलाल जाट ने बताई प्राथमिकता...सुनिये क्या कहा
राजस्व मंत्री ने कहा कि मांडल विधानसभा के मतदाताओं के विश्वास से ही मंत्री पद मिला है. वर्तमान में मेरे पास भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष पद का भी प्रभार है. ऐसे में में 2 पद पर नहीं रह सकता हूं. मैं 4 दिसंबर को भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ परिसर में आमसभा के बाद डेयरी अध्यक्ष के पद से त्यागपत्र दूंगा. अध्यक्ष की जिम्मेदारी दूसरे पशुपालक को दी जाएगी.