भीलवाड़ा. राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने पैतृक गांव प्रतापपुरा पहुंच प्रशासन गांवों के संग शिविर का निरीक्षण किया. इस दौरान जाट ने राजस्व अधिकारियों से वन टु वन बात कर समस्याओं (Revenue Minister Ramlal Jat asked problems to revenue officers) की जानकारी ली. मंत्री से बातचीत में हुरडा तहसीलदार ने बताया कि यहां के ग्रामीण क्षेत्र में कृषि भूमि का औद्योगिक में भू रूपांतरण होने के बाद नामांतरण नहीं खोला जा रहे है. इससे विवाद बढ़ रहे हैं.
प्रशासन गांवों के संग शिविर के निरीक्षण के दौरान जाट ने कैंप में मौजूद राजस्व अधिकारियों से बात की. उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि आप में से पटवारी कौन है और सीनियर पटवारी? यह बताइए कि विभाग में हम क्या कर सकते हैं? आपको कैम्प के दौरान धरातल पर क्या अड़चन आ रही है? कौनसी समस्या किसान आपके पास लेकर आ रहे हैं? कुछ बदलाव करना हो, तो हमें बताइए.
रामलाल जाट ने राजस्व अधिकारियों से पूछी समस्या पढ़ें:भाजपा का मिशन 2023 : उपचुनाव हार के बाद अब चार जिलों के पंचायती राज चुनाव में दांव पर लगेगी दिग्गजों की प्रतिष्ठा..
जाट ने कहा कि हालांकि सरकार ने काफी छूट दी है. फिर भी आपको क्षेत्र में समस्या की अधिक जानकारी है. जिस पर हुरडा तहसीलदार ने मंत्री को बताया कि यहां के ग्रामीण क्षेत्र में कृषि भूमि का औद्योगिक में भू रूपांतरण होने के बाद नामांतरण नहीं खोला जा रहे है. इससे विवाद बढ़ रहे हैं. इस पर राजस्व मंत्री ने तहसीलदार को कहा कि आप लिखकर दो, जिससे इनका निस्तारण करवाएंगे.
पढ़ें:Ajay Maken took meeting in jaipur : अजय माकन ने लिया फीडबैक, बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए सभी विधायकों ने बनाई दूरी
प्रदेश में सभी जगह लगेंगे चिकित्सा कैंप
जाट ने कहा कि जिस तरह प्रशासन गांवों के संग शिविर लग रहा है. उसी प्रकार आने वाले दिनों में प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर चिकित्सा कैंप का आयोजन होगा. जिसमें 40 प्रकार की जांच हो सकेगी और गंभीर से गंभीर बीमारी का निशुल्क इलाज करवाया जाएगा.