भीलवाड़ा. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी का कोरोना से निधन के बाद वहां उपचुनाव होने जा रहे हैं. जहां 17 अप्रैल को मतदान होगा और दो मई को मतगणना होगी. चुनाव मैदान में 8 प्रत्याशी अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं. यह सभी प्रत्याशी सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव, ढाणी-ढाणी पहुंच कर अपने पक्ष में नुक्कड़ जनसभा का आयोजन कर मतदान की अपील कर रहे हैं.
सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा जाट मतदाता हैं, जो लगभग 35 हजार के करीब हैं. उसके बाद 30 हजार के करीब ब्राह्मण मतदाता हैं. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से डॉक्टर रतनलाल जाट, कांग्रेस की ओर से स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी त्रिवेदी और आरएलपी की ओर से वर्ष 2018 में भाजपा के विधायक प्रत्याशी रहे रूपलाल जाट के छोटे भाई बद्री लाल जाट को उम्मीदवार बनाया है. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश के तीनों प्रमुख दल भाजपा, कांग्रेस और आरएलपी के प्रमुख जाट राजनेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है.
यहां भाजपा की ओर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और कांग्रेस की ओर से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल, इन तीनों जाट राजनेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. ऐसे में यहां भाजपा ने भी जाट पर दांव खेला है. वहीं, आरएलपी ने भी जाट उम्मीदवार पर भरोसा जताया है और कांग्रेस ने ब्राह्मण को उम्मीदवार बनाया है. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा जाट मतदाता हैं. ऐसे में यह जाट मतदाता कौन सी पार्टी के दिग्गज जाट राजनेताओं पर भरोसा जताते हुए उनकी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मत करते हैं.