भीलवाड़ा.कोरोना महामारी के चलते पिछले 4 महीनों से जिले के सभी धार्मिक स्थल बंद पड़े हैं. लेकिन हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई 'अनलॉक-4' की गाइडलाइन के बाद राज्य सरकार ने 7 सितंबर से राज्य के सभी धार्मिक स्थल खोलने का फैसला लिया है. जिसको लेकर हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर हंसराम जी महाराज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर आने पर ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन किया जाएगा.
वहीं, हरि सेवा धाम के महामंडलेश्वर हंसराम जी महाराज ने कहा कि मैं समस्त भक्तों से अपील करता हूं कि सरकार की तरफ से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ही मंदिर में दर्शन करने के लिए आएं. क्योंकि किसी एक की लापरवाही कई लोगों की जिंदगी को जोखिम में डाल सकती है. ऐसे में जो लोग मास्क पहनकर नहीं आएंगे, उनको मंदिर परिसर के बाहर ही मास्क दिया जाएगा.