भीलवाड़ा. प्रदेश में बर्ड फ्लू जैसी गंभीर बीमारी चल रही है. इसका संक्रमण भीलवाड़ा जिले के पशु-पक्षियों में नहीं फैले इसकी रोकथाम के लिए वन विभाग के उप वन संरक्षक ने रैपिड रेस्पांस टीम का गठन किया है, जो भीलवाड़ा जिले के तमाम प्रवासी पक्षी केंद्रों पर नज़र रखेगी.
सर्दी के मौसम की शुरुआत और प्रवासी पक्षियों के देश और विदेश से प्रवास आरंभ होने के मद्देनजर प्रदेश में जिस तरह बर्ड फ्लू की बीमारी चल रही है, उसका प्रकोप भीलवाड़ा जिले में नहीं फैले इसके लिए भीलवाड़ा वन विभाग ने रैपिड रेस्पांस टीम का गठन किया है. भीलवाड़ा जिले में एवीएन इन्फ्लुजा रोग की रोकथाम, बचाव और संरक्षण कार्य में आवश्यकता और सतर्कता बरती जानी है. बर्ड फ्लू रोग के अत्यधिक संक्रामक होने और इसकी जूनोटिक महत्वता और पोल्ट्री व्यवसाय पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के मध्य नजर विभाग अब सतर्क हो गया है.