राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा : दुष्कर्म पीड़िता ने राष्ट्रपति से लगाई न्याय की गुहार, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - न्याय

भीलवाड़ा में दुष्कर्म पीड़िता ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की मांग की है. पीड़िता ने बताया कि सभी जगहों पर भटकने के बाद भी उसे अब तक न्याय नहीं मिला है.

दुष्कर्म पीड़िता

By

Published : May 29, 2019, 8:31 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में दुष्कर्म पीड़िता ने न्याय के लिए दर-दर भटकने के बाद अब राष्ट्रपति से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. पीड़िता ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की मांग की है. करेड़ा थाना क्षेत्र निवासी महिला ने 3 महीने पहले सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन 2 महीने तक पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली, तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के खिलाफ अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इतिश्री कर ली.

दुष्कर्म पीड़िता ने राष्ट्रपति से लगाई न्याय की गुहार, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पीड़िता ने बताया कि फरवरी महीने में उसका एक रिश्तेदार उसके घर आया और उसे भीलवाड़ा में समाज के एक सम्मेलन में साथ में चलने की बात कही. इस दौरान रास्ते में मांडल के पास उसे नशीली चाय पिला दी और इसके बाद भीलवाड़ा में होटल में ले जाकर उसके साथियों पूरण गुर्जर, ओम प्रकाश सैन और राजू बलाई के साथ मिलकर दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया. आरोपियों ने इसके बाद भी डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

वहीं पीड़िता के रिश्तेदार ने बताया कि आरोपी हमारे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. वहीं पीड़िता को गांव के अंदर आने नहीं दिया जा रहा है. इस पर हम रक्षा और न्याय की मांग लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय आए हैं. अगर पीड़िता को न्याय नहीं मिला, तो इसको आत्महत्या करनी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details