राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़िता ने जांच अधिकारी बदलने के लिए एसपी को सौंपा ज्ञापन, लगाए पुलिस व आरोपियों की मिलीभगत के आरोप - दुष्कर्म पीड़िता

भीलवाड़ा के रायपुर थाना में एक महिला ने कुछ लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था. हालांकि पीड़िता ने पुलिस पर आरोपियों से मि​लीभगत करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को जांच अधिकारी बदलने के लिए जिला एसपी को ज्ञापन (Rape victim demands to change case officer) सौंपा.

Rape victim demands to change case officer
दुष्कर्म पीड़िता ने जांच अधिकारी बदलने के लिए एसपी को सौंपा ज्ञापन, लगाए पुलिस व आरोपियों की मिलीभगत के आरोप

By

Published : Nov 23, 2022, 7:42 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं होने व पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. पीड़िता ने ज्ञापन में मांग की है कि उसके केस का जांच अधिकारी बदला (Rape victim demands to change case officer) जाए.

पीड़िता के अनुसार, उसने कुछ लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए गत 16 अक्टूबर को रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. इसकी जांच गंगापुर पुलिस उप अधीक्षक को सौंपी गई. अब पीड़िता ने जांच करने वाले अधिकारियों पर ही आरोपियों से मिलीभगत व बचाने के आरोप लगा दिए. जांच से संतुष्ट न होने पर अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक से मुलाकात की और जांच अधिकारी बदलने की मांग की. पुलिस महानिरीक्षक ने भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक को जांच अधिकारी बदलने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें:बाड़मेरः महिला कलाकार के वीडियो पर अभद्र कमेंट करने का मामला, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details