राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़िता लगा रही न्याय की गुहार...आरोपी सरेराह परिवार को दे रहा हैं मारने की धमकी - crime news

भीलवाड़ा में एक महिला की ओर से थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखवाने के बावजूद पुलिस की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई. पीड़ित महिला ने इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उससे डेढ़ साल तक दुष्कर्म करता रहा.

दुष्कर्म पीड़िता लगा रही न्याय की गुहार

By

Published : Jun 17, 2019, 11:30 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में विवाहिता से दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ वर्ष तक देह शोषण करने का मामला सामना आया है. बड़ी बात यह है कि 20 दिन पहले थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद भी आरोपी सरेआम घूम रहा है. पुलिस की ओर से उसे गिरफ्तार नहीं किया गया, जिससे आहत होकर सोमवार को पीड़िता ने जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई.

अलवर के थानागाजी में महिला के साथ दुष्कर्म के बाद सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने के बाद भी भीलवाड़ा जिला पुलिस मामले को हल्के मे ले रही है. पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी का ऐसा ही मामला जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र का आया है.

दुष्कर्म पीड़िता लगा रही न्याय की गुहार

विवाहिता के साथ बनाए गए अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर आरोपी युवक ने पीड़िता से करीब 55,000 रूपये की नकदी वसूल कर ली है. बीते 20 दिन से न्याय की गुहार लगा रही विवाहिता गुलाबपुरा थाने से एसपी ऑफिस के बीच चक्कर लगा रही है. मगर उसे न्याय नहीं मिल रहा है. बीते एक सप्ताह से आरोपी युवक मुकदमा वापस लेने व पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस धमकी के बाद पीड़िता के परिवार व भाजपा पदाधिकारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़िता ने ईटीवी भारत के सामने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि बलवंतपुरा ग्राम निवासी शरीफ खान मेव ने डेढ़ साल पूर्व मेरे कुछ खराब फोटो खींच लिए थे. उसके बाद वह उन्हें वायरल करने की धमकी देकर आए दिन दुष्कर्म करता रहा. इसी दौरान वह कई बार मुझसे नगद रुपए भी मांगता रहा. इससे परेशान होकर मैंने मेरे परिवार को इससे अवगत करवाया. हमने इसके खिलाफ गुलाबपुरा थाने में 20 दिन पहले रिपोर्ट भी दर्ज करवाई. लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की.

वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर ने कहा कि आरोपी गांव में दबंग होने के कारण आए दिन पीड़िता को मामला वापस लेने का दबाव बना रहा है. इसी संबंध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार की. साथ ही आरोपी को 2 दिन में गिरफ्तार करने की मांग की. यदि आरोपी को 2 दिन में भीलवाड़ा पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. अलवर में थानागाजी प्रकरण के बाद भी भीलवाड़ा पुलिस ने सबक नहीं लिया. अगर समय रहते भीलवाड़ा पुलिस कार्यवाही नहीं करती है तो आरोपी युवक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सकता है जो अलवर के थानागाजी प्रकरण जैसा हो सकता है.

अब देखना यह होगा कि अलवर के थानागाजी के बाद भी भीलवाड़ा पुलिस इस मामले में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी के बाद भी इस मामले में कोताही बरत रही है आखिर भीलवाड़ा पुलिस आरोपी युवक को कब गिरफ्तार करती है जिससे पीड़िता को न्याय मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details