भीलवाड़ा.राज्य में जारी सियासी घमासान के बीच Rajasthan Political Crisis) गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा है कि राजनीतिक संकट जैसी कोई बात नहीं है. इस मुद्दे पर सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के मुलाकात के बाद सबकुछ क्लियर हो चुका है.
विजन इंडिया वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में पहुंचे मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि यह हमारे पार्टी का आंतरिक मामला है. बड़े परिवार होते हैं, वहां छोटे-मोटे झगड़े होते हैं. हाल ही मे हल्की-फुल्की बात हुई, उसको लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ राजनेता सोनिया गांधी व अशोक गहलोत की मीटिंग होने के बाद सब साफ हो चुका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोनिया गांधी और अशोक गहलोत के नेतृत्व में अच्छा काम चल रहा है. वहीं, मंत्री ने कहा कि हाल ही में जो अतिवृष्टि के कारण खरीफ की फसल को नुकसान हुआ है, उसकी गिरदावरी करवाई जा रही है. इस दौरान मंत्री रामलाल जाट ने रक्तदान कैंप के महत्व के बारे में भी बताया.