राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Ramlal Jat Big Statement : गहलोत के मंत्री बोले, गहलोत-सोनिया की मुलाकात के बाद सब क्लियर है

राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा है कि अब सबकुछ ठीक है. उन्होंने कहा कि यह पार्टी का आंतरिक मामला है. जो भी कुछ हुआ उसको लेकर अशोक गहलोत और सोनिया गांधी के बीच बैठक हो गई है. अब सब क्लियर है.

Rajasthan Revenue Minister Ramlal Jat
मंत्री रामलाल जाट

By

Published : Oct 2, 2022, 5:22 PM IST

भीलवाड़ा.राज्य में जारी सियासी घमासान के बीच Rajasthan Political Crisis) गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा है कि राजनीतिक संकट जैसी कोई बात नहीं है. इस मुद्दे पर सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के मुलाकात के बाद सबकुछ क्लियर हो चुका है.

विजन इंडिया वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में पहुंचे मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि यह हमारे पार्टी का आंतरिक मामला है. बड़े परिवार होते हैं, वहां छोटे-मोटे झगड़े होते हैं. हाल ही मे हल्की-फुल्की बात हुई, उसको लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ राजनेता सोनिया गांधी व अशोक गहलोत की मीटिंग होने के बाद सब साफ हो चुका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोनिया गांधी और अशोक गहलोत के नेतृत्व में अच्छा काम चल रहा है. वहीं, मंत्री ने कहा कि हाल ही में जो अतिवृष्टि के कारण खरीफ की फसल को नुकसान हुआ है, उसकी गिरदावरी करवाई जा रही है. इस दौरान मंत्री रामलाल जाट ने रक्तदान कैंप के महत्व के बारे में भी बताया.

मंत्री रामलाल जाट ने क्या कहा...

पढ़ें :Ramlal Jat Big Statement : अग्निपथ योजना से देश जाएगा आतंकवाद की ओर- रामलाल जाट

हाल में कई जिलों में हुई बारिश से खराब हुई फसलों को लेकर (Crop Damage in Rajasthan) राजस्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश में आपदा राहत प्रबंधन ने यह व्यवस्था कर रखी है कि जहां भी बरसात हो और उससे 33 फीसदी से ज्यादा फसल खराब हो तो स्वतः ही गिरदावरी शुरू हो जाती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने जिला कलेक्टरों को यह निर्देश दे रखे हैं कि जहां भी फसल खराबा हो गिरदावरी करें. इस पर काम शुरू हो गया है और प्रदेश में गिरदावरी की जा रही है. गिरदावरी होने के बाद प्रदेश में जहा भी अतिवृष्टि से नुकसान हुआ उनकी रिपोर्ट जल्द सरकार तक आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details