राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हैदराबाद और टोंक में हुए दुष्कर्म कांड के खिलाफ बेटियों का फूटा गुस्सा, सड़कों पर उतरी क्षत्राणियां

हैदराबाद में हुई वारदात के विरोध में गुरुवार को क्षत्रीय समाज की महिलाओं ने रैली निकाली साथ ही बल्कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. वहीं भरतपुर में भी छात्राओं ने रोष मार्च निकाला.

By

Published : Dec 5, 2019, 8:17 PM IST

भरतपुर की खबर,  Memorandum against rape
बढ़ते दुष्कर्म की वारदातों के विरोध में रैली निकाली

भीलवाड़ा.अब तक पर्दे की परंपरा को निभाने वाली क्षत्राणियां भी देश में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर सड़कों पर उतरने लगी हैं. जिले के क्षत्रीय समाज की महिलाओं ने बढ़ते रेप के मामलों के विरोध में ना केवल शहर में रैली निकाली, बल्कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर दुष्कर्म के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग की है. वहीं, एक और रैली में महिलाओं ने सूचना केंद्र चौराहे पर हैदराबाद और अलीगढ़ पीड़िता को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि भी दी.

बढ़ते दुष्कर्म की वारदातों के विरोध में रैली निकाली

पढ़ेंः मुख्यमंत्री आवास पर हुए गुरूबाणी कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने की शिरकत

क्षत्राणी सेना भीलवाड़ा के संस्थापक प्रतिभा चुंडावत ने कहा कि दुष्कर्म में कानून बदलने के लिए महिलाओं को आगे आकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी. इसके लिए पूरे भारत की महिलाओं को घर से बाहर निकलकर अपनी आवाज उठानी होगी. जिससे कि सरकार को इस कानून में सुधार करना पड़े, हमारी मांग है कि दुष्कर्मी चाहे नाबालिक ही क्यों ना हो उसे फांसी दी जाए. इसके साथ ही उन्हें कानून की ओर से दिया जाने वाला वकील भी प्रदान नहीं किया जाए. यदि ऐसा होगा तो आने वाले समय में ऐसी दुर्घटनाएं नहीं होगी.

भरतपुर में छात्राओं ने निकाला रोष मार्च

हत्यारों को तुरंत प्रभाव से दी जाए फांसी की सजा

भरतपुर में आरडी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने हैदराबाद में हुई घटना के विरोध में गुरुवार को रैली निकाली. जो कॉलेज से रवाना होकर शहीद स्थल पर पहुंची. जहां छात्राओं ने पीड़ित को श्रद्दांजलि दी. साथ ही आरोपियों को सजा देने की मांग की. इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने कहा की देश में बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं के का दुष्कर्म कर, उनकी हत्या की जा रही है, लेकिन आरोपियों को दंड नहीं मिलता है. बल्कि कुछ समय बाद वह जेल से रिहा हो जाते है. वहीं छात्राओं की मांग है की सभी हत्यारों को तुरंत प्रभाव से फांसी की सजा दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details