राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: सज गया राखियों का बाजार.....राखियों पर चढ़ा है देशभक्ति का खुमार

भीलवाड़ में इस बार रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक ही दिन है. जिस वजह से राखियों के बाजार पर भी देशभक्ति का खुमार चढ़ा हैं तो वहीं धारा 370 खत्म हो जाने की वजह से खरिदारों में भी अलग उत्साह देखने को मिल रहा हैं. बच्चों के बीच तिरंगा वाली और मोदी की शक्ल वाली राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.

Rakshabandhan festival is celebrated with great pomp across the country.

By

Published : Aug 9, 2019, 9:29 AM IST

भीलवाड़ा. देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. जहां एक ओर सारी दुकाने सज चुकी हैं तो वहीं खरिदारों की भारी भीड़ बाजारों में देखने को मिल रही हैं. बता दें कि इस बार रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक ही दिन होने की वजह से राखियों के बाजार पर भी देशभक्ति का खुमार चढ़ा हैं.

तिरंगा और मोदी की शक्ल वाली राखियां आकर्षण का केंद्र बनी

वस्त्र नगरी भीलवाड़ा शहर आजाद चौक में राखीयों का बाजार सज चुका है. जहां महिलाएं अपने भाईयों के लिए एक से बढ़कर एक राखियां खरीद रहीं है तो वहीं बच्चों के बीच तिरंगे और मोदी वाली राखी बनी आकर्षण का केंद्र बनी हैं.

पढ़ेंः नागौर पुलिस का खुलासाः प्रेम प्रसंग के चलते कराया था एक्सिडेंट, पीड़ित युवक की मां की हुई थी मौत

राखी बेचने वाली व्यापारी महिला ने कहा कि रक्षाबंधन के त्योहार के लिए हमने आज आजाद चौक में राखी की दुकान लगाई है जिसमे 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक कि राखियां बेच रहे हैं. देखा जाये तो रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक दिन ही होने से यह सोने पर सुहागा बना हुआ हैं.

तो वहीं धारा 370 खत्म हो जाने की वजह से खरिदारों में भी अलग उत्साह देखने को मिल रहा हैं. बातचीत में राखी खरीदने आई महिला सोनी सिंधी ने बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन एक साथ होने के वजह से मैं अपने भाई के लिए स्पेशल तिरंगे वाली राखी लेने के लिए आई हूं. इस बार की राखियों के बाजार में देशभक्ति का रंग भी देखने को मिल रहा हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details