राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद जिला परिषद सीईओ ने आदर्श ग्राम पंचायत सेमा में ली समीक्षा बैठक - राजसमंद जिला परिषद

राजसमंद जिला परिषद सीईओ डाॅ. दिनेश राय सापेला ने महात्मा गांधी आदर्श ग्राम पंचायत सेमा में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. साथ ही उन्होंने उपली ओडन में जागरूकता कार्यशाला में शिरकत की और सामुदायिक शौचालय का आकस्मिक निरीक्षण भी किया.

Rajsamand news, Adarsh ​​Gram Panchayat, district concil ceo
राजसमंद जिला परिषद सीईओ ने आदर्श ग्राम पंचायत सेमा में ली समीक्षा बैठक

By

Published : Sep 18, 2020, 12:32 PM IST

राजसमंद. जिला परिषद सीईओ डाॅ. दिनेश राय सापेला ने महात्मा गांधी आदर्श ग्राम पंचायत सेमा में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. इस दौरान सभी लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश प्रदान किए गए, जिसमें आंगनबाड़ी, टीकाकरण, क्षत प्रतिशत नामांकन, चारागाह विकास, तालाब विकास कार्य, श्मशान या कब्रिस्तान निर्माण कार्य, खेल मैदान विकास कार्य, प्रधानमंत्राी आवास योजना, राजीविका के महिला स्वंय सहायता समूह का गठन और बैक ऋण, पोषण वाटिका, कौशल विकास प्रशिक्षण, प्रतिमाह द्वितीय शनिवार को सामूहिक स्वच्छता श्रमदान, राष्ट्रीय पर्वों जैसे- स्वतन्त्रता दिवस, महात्मा गांधी जयंती एवं गणतंत्रा दिवस का आयोजन मेरा गांव-मेरा गौरव का आयोजन, ग्राम विकास योजना का क्रियान्वय आदि की प्रगति की समीक्षा की गई.

यह भी पढ़ें-कालीचरण सराफ ने लगाया CM गहलोत पर क्षेत्रवाद का आरोप, दिया ये तर्क

विकास अधिकारी को ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की डीपीआर अनुसार क्रियान्वयन कर 2 अक्टूम्बर तक लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में सरपंच सन्दीप श्रीमाली, नानालाल सालवी जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, नीता विकास अधिकारी खमनोर, सहायक विकास अधिकारी मांगीदास वैरागी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे. जिसके बाद नाथद्वारा के उपली ओडन ग्राम पंचायत में स्वच्छता एवं कोविड-19 जागरूकता कार्यशाला में शिरकत की. डाॅ. सापेला ने सहभागियों, पंच पटेलों को नसीहत देते हुए कहा कि आपकी पंचायत में जो भी बिना मास्क के दिखाई दे उसे टोकना जरूरी है. बच्चे और बूढ़े व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है. इस करण कोविड-19 के दिशा निर्देशों की पालना करें एवं हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही घर में प्रवेश करें.

यह भी पढ़ें-दौसा में बजरी माफिया के हौसले बुलंद, खनन विभाग के बॉर्डर होमगार्ड को ट्रैक्टर से कुचला, मौत

कार्यशाला के बाद डाॅ. सापेला ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत निर्मित सामुदायिक शौचालय का आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें शौचालय में पानी की उपलब्धता नहीं पाए जाने तथा आस-पास काफी गन्दगी फैली होने पर गम्भीर नाराजगी प्रकट की. साथ ही मौके पर ही ग्राम सेवक से इसे ठीक करने के निर्देश प्रदान किए. इस दौरान मौके पर उपस्थित सरपंच ने आस-पास फैली गन्दगी हटाने एवं पानी की व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details