भीलवाड़ा. छात्रसंघ चुनाव 2022 के मतगणना के बाद भीलवाड़ा जिले के 14 महाविद्यालय सहित शहर के 4 मुख्य कॉलेजों के परिणामों की घोषणा की गई. जिसमें से अधिकतर महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए जीत का परचम लहराया. मतगणना से पूर्व सभी महाविद्यालयों में पुलिस और जिला प्रशासन ने पुख्ता बंदोबस्त किए. जिसके तहत कड़ी सुरक्षा और जांच-पड़ताल के बीच प्रत्याशियों और उनके एजेंटों को अंदर प्रवेश दिया गया.
भीलवाड़ा के मुख्य 4 कॉलेजों में से कृषि महाविद्यालय में एनएसयूआई ने जीत हासिल की तो जिले के सबसे बड़े एमएलवी कॉलेज, सेमूमा कॉलेज और विधि महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लगातार जीत का सिलसिला जारी रखा. जीत की खुशी में भीलवाड़ा शहर के सरस्वती सर्किल के पास समर्थकों का भारी जमावड़ा लग गया और ढोल नगाड़ों के साथ आसमान में गुलाल छोड़ते हुए अपने प्रत्याशी की जीत का जश्न मनाया. विजेता प्रत्याशियों का विजयी जुलूस निकाला गया.
पढ़ें- राजस्थान कॉलेज में लक्ष्यराज जीते, मानसी वर्मा बनीं महारानी
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुमित्रा पुरबिया, धवल कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव कुमार शाह और महासचिव सूर्यदेव सिंह ने कहा कि हम अपनी जीत का श्रेय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आला अधिकारियों को देते हैं. कॉलेज कैंपस में छात्र हितों की तमाम मूलभूत सुविधाओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काम करेगी और सबसे पहले छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुविधा मिले इस पर काम किया जाएगा.
भीलवाड़ा के सबसे ज्यादा मतदाता वाले कॉलेज एलएलवी में अध्यक्ष बने धवल कुमार शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदियों को 989 मतों से हराकर विजय प्राप्त की. उपाध्यक्ष पद पर गौरव कुमार शाह ने 1036 वोटों से ऐतिहासिक जीत हासिल की. महासचिव पद पर सूर्यदेव सिंह शक्तावत ने 159 मतों से जीत हासिल की. संयुक्त सचिव पद पर हरिश बलाई ने 708 मतों से जीत हासिल की. सेमुमा गर्ल्स कॉलेज में अध्यक्ष पद पर सुमित्रा पूर्बियां 149 वोटों से जीती. उपाध्यक्ष पद पर सपना सुथार 270 वोटों से, महासचिव पद पर माया पूर्बिया 250 वोटों से और संयुक्त सचिव पद पर रीना गुर्जर 281 वोटों से जीती.
पढ़ें- बीकानेर के NSP कॉलेज में कृतिका पारीक और खाजूवाला में रोबिन जीते
राजकीय विधि महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर सिद्धार्थ पाराशर 161 वोटों से जीते, उपाध्यक्ष पद पर फूली गाडरी 150 वोटों से जीती, महासचिव पद पर नेहा चन्नाल एवं संयुक्त सचिव पद पर हरिओम आगाल निर्विरोध निर्वाचित हुए. दूसरी तरफ राजकीय कृषि कॉलेज में रियांशी माहेश्वरी अध्यक्ष पद पर 17 मतों से जीती. महासचिव पद पर अमन नागर 94 मतों से जीते, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर सचिन सिंह 10 मतों से जीते.
पढ़ें- भरतपुर के बृज विश्वविद्यालय में हितेश फौजदार जीते
एमएलवी कॉलेज , भीलवाड़ा
- अध्यक्ष -धवल कुमार शर्मा, एबीवीपी
- उपाध्यक्ष -गौरव शाह, एबीवीपी
- महासचिव - सूर्यदेव सिंह, शेखावत
- संयुक्त सचिव - हरिश बलाई
सेमूमा गर्ल्स कॉलेज भीलवाड़ा
- अध्यक्ष-सुमित्रा पुरबिया, एबीवीपी
- उपाध्यक्ष- सपना सुथार, एबीवीपी
- महासचिव- माया पुरबिया, एबीवीपी
- संयुक्त सचिव- रीना गुर्जर, एबीवीपी