राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूरे 5 साल सरकार चलाएंगे सीएम गहलोत, प्रदेश में जल्द होगी सफाईकर्मियों की भर्ती: जैदिया - ETV bharat Rajasthan

राजस्थान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग (Rajasthan State Commission for Safai Karamcharis) के अध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सूबे में व्याप्त सियासी संकट पर बड़ा बयान दिया और कहा कि सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में पूरे पांच सालों तक प्रदेश में सरकार चलेगी.

Rajasthan State Safai Karamcharis Commission,  Safai Karamcharis Commission Chairman
पूरे 5 साल सरकार चलाएंगे सीएम गहलोत

By

Published : Oct 16, 2022, 4:52 PM IST

भीलवाड़ा.राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने ईटीवी भारत से बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी (Big political statement of Kishanlal Zaidia) बातें रखी. उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में 20 से 25 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती होने जा रही है. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, सूबे में व्याप्त सियासी संकट पर जैदिया ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में पूरे 5 सालों तक सरकार (Government runs under Gehlot leadership) चलेगी. सीएम ने बेहतरीन काम किया है, जिसे कोई नकार नहीं सकता है. खैर, पिछले दिनों जो हुआ वो पूरी तरह से स्वार्थ की सियासी कड़ी थी, जिसे सभी ने देखा है.

इधर, प्रदेश में सफाई व्यवस्था को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रदेश के सीएम ने अतुलनीय कार्य किया है. उन्होंने प्रदेश में स्वच्छता को लेकर सफाई आयोग का गठन किया और उन्हें अध्यक्ष बना जिम्मेदारी सौंपी है. पिछले सरकारों की तुलना में गहलोत सरकार स्वच्छता के मामले में काफी गंभीर है.

पूरे 5 साल सरकार चलाएंगे सीएम गहलोत

इसे भी पढ़ें - Political Appointments in Rajasthan : राजस्थान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने संभाला पदभार, कही ये बड़ी बात...

वहीं, सफाईकर्मियों की भर्ती पर जैदिया ने कहा कि प्रदेश मे जल्द ही 20 से 25 हजार कर्मचारियों की भर्ती (Recruitment of scavengers) होगी. भर्ती को लेकर प्रदेशभर के निकाय क्षेत्रों में रिक्त पड़े पदों के डांटे मांगे गए हैं. उक्त मसले पर स्वायत्त शासन मंत्री से भी बात हुई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details