राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में राजस्थान सरपंच संघ की बैठक हुई आयोजित, 8 मार्च को विधानसभा का किया जाएगा घेराव - राजस्थान की खबर

भीलवाड़ा में मंगलवार को सारस्वत भवन में राजस्थान सरपंच संघ की बैठक आयोजित की गई. जिसमें एकदिवसीय दौरे पर राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल जिले में पहुंचे. जहां उन्होंने सरपंचों की बैठक ली.

भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, bhilwara news, rajasthan news
राजस्थान सरपंच संघ की बैठक

By

Published : Mar 2, 2021, 8:04 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में मंगलवार को सारस्वत भवन में राजस्थान सरपंच संघ की बैठक आयोजित हुई. जिसमें एक दिवसीय दौरे पर आए राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल भीलवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने सरपंचों की बैठक ली. बैठक में सरपंच संघ ने यह निर्णय लिया है कि, यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो आने वाले उपचुनाव में सरपंचों की ओर से कोई सहयोग नहीं किया जाएगा. जिसका खामियाजा राज्य सरकार को भुगतना पड़ेगा.

राजस्थान सरपंच संघ की बैठक

राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल ने कहा कि 11 जनवरी से सरपंच संघ अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है. मगर राज्य सरकार हमारी मांगे नहीं मान रही है. इससे लगता है कि राज्य सरकार गांवों के विकास में भेदभाव कर रही है. इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार मांग करने के बाद भी राज्य सरकार की नींद नहीं टूट रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार सरपंच को हल्के में ले कर भारी बोल कर रहे हैं. इसलिए विवश होकर राजस्थान सरपंच संघ के आह्वान पर आगामी 8 मार्च को विधानसभा का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं घेराव में भीलवाड़ा जिले की समस्त 399 पंचायतों के सरपंच उप सरपंच और वार्ड पंच भी भाग लेंगे.

पढ़ें:जेपी नड्डा बीजेपी के अंतर कलह सुलझाने तो पहुंचे, किसानों से मिलने नहीं: खाचरियावास

यदि इसके बाद भी राज्य सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है तो आने वाले उपचुनाव में राजस्थान सरपंच संघ के समस्त सरपंच की ओर से कोई सहयोग नहीं किया जाएगा. जिसका खामियाजा राज्य सरकार को भुगतना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details