भीलवाड़ा.जिले में मंगलवार को सारस्वत भवन में राजस्थान सरपंच संघ की बैठक आयोजित हुई. जिसमें एक दिवसीय दौरे पर आए राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल भीलवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने सरपंचों की बैठक ली. बैठक में सरपंच संघ ने यह निर्णय लिया है कि, यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो आने वाले उपचुनाव में सरपंचों की ओर से कोई सहयोग नहीं किया जाएगा. जिसका खामियाजा राज्य सरकार को भुगतना पड़ेगा.
राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल ने कहा कि 11 जनवरी से सरपंच संघ अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है. मगर राज्य सरकार हमारी मांगे नहीं मान रही है. इससे लगता है कि राज्य सरकार गांवों के विकास में भेदभाव कर रही है. इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार मांग करने के बाद भी राज्य सरकार की नींद नहीं टूट रही है.