भीलवाड़ा.विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग तरह-तरह के नवाचार कर रहा है. इस कड़ी में विभाग की ओर से भीलवाड़ा जिले में भी कुछ ऐसा ही इनोवेशन देखा गया. निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने कलेक्ट्रेट परिसर सहित शहर में जगह-जगह दीवारों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए फिल्मी डायलॉग के स्लोगन वाले पोस्टर पर लगवाएं हैं. इन पोस्टर में बॉलीवुड के फेमस डायलॉग लिखे गए हैं, जिनको चुनावी स्लोगन का रूप दिया गया. ये चुनावी डायलॉग वाले पोस्टर लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं.
इन पोस्टर्स में फिल्म 'ओम शांति ओम' के एक डायलॉग को चुनावी स्लोगन में कुछ इस तरह बदला गया है- 'एक वोट की कीमत तुम अब पहचानो रमेश बाबू…,'. ठीक इसी तरह 'आज मतदान दिवस है, इसलिए मेरे करण-अर्जुन जरूर आएंगें' जैसे डायलॉग इन पोस्टर्स में नजर आ रहे हैं. निर्वाचन विभाग ने आमजन को जागरूक करने के लिए इस तरह के पोस्टर्स शहर के दीवारों पर लगवाए हैं, जिससे की वोट के महत्व को आमजन तक पहुंचाया जा सके. साथ ही मतदान प्रतिशत को भी बढ़ाया जा सके.