राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी गोपाल खंडेलवाल ने किया बड़ा दावा, CM फेस पर बोले- फैसला हाईकमान के पास - राजस्थान इलेक्शन 2023

Rajasthan Election 2023, मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोपाल खंडेलवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में खुद की जीत का दावा किया, साथ ही सीएम फेस सहित कई विषयों पर भी उन्होंने बेबाकी से राय रखी.

BJP MLA Gopal Khandelwal
भाजपा प्रत्याशी गोपाल खंडेलवाल से खास बातचीत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2023, 1:56 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 2:12 PM IST

भाजपा प्रत्याशी गोपाल खंडेलवाल से खास बातचीत

भीलवाड़ा. राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतगणना समाप्त होने के बाद राजनेता रिलैक्स मूड में नजर आ रहे हैं. वहीं, विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से जीत-हार का गणित जानने के लिए बूथ पर मतदान प्रतिशत को लेकर भी आकलन कर रहे हैं. मतदान समाप्ति के बाद दूसरे दिन मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोपाल खंडेलवाल ने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिलना-जुलना शुरू कर दिया. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने खुद की जीत का दावा किया. साथ ही उन्होंने भाजपा की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के उत्साह व जोश के कारण मतदान प्रतिशत गत विधानसभा चुनाव की तुलना में बढ़ा है.

भाजपा प्रत्याशी ने कहा- यह चुनाव मेरे लिए बहुत अच्छा रहा. मतदान के बाद रविवार को मैं दिनभर घर पर परिवार के साथ रहा. इस दौरान मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता भी मिलने आए और बधाई दे रहे थे. इस बार मतदान भी अच्छा हुआ है. जनता ने मुझपर विश्वास जताया है. मांडलगढ़ विधानसभा चुनाव में वर्ष 2018 के चुनाव की तुलना में एक प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है. पहले 79.82 फीसदी हुआ था, जो वर्तमान में 80.62 फीसदी हुआ है.

पढ़ें :जनता दरबार के बाद अब देव दरबार में पहुंचे 'माननीय'

विधायक ने दावा किया कि गत विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार ज्यादा मतों से जीतूंगा, क्योंकि मुझ जैसे सामान्य व्यक्ति को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है. बढ़े हुए मतदान प्रतिशत के तहत मैं मेरी जीत को लेकर पूर्ण रूप से आश्वस्त हूं.

सीएम फेस के सवाल ये बोले :गोपाल खंडेलवाल से जब भाजपा सरकार बनने पर सीएम फेस को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा हाईकमान जो फैसला करेगा, उसी के साथ मैं हूं. जिस दिन मतदान हुआ, कार्यकर्ताओं का जोश देखकर मुझे लग रहा है कि अच्छे मतों से मेरी जीत होगी.

Last Updated : Nov 27, 2023, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details