भीलवाड़ा. कांग्रेस की अंतिम सूची में भीलवाड़ा नगर परिषद के पूर्व सभापति ओम नारायणीवाल को भीलवाड़ा शहर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया था. ओम नारायणीवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा केवल भावना को भड़काकर वोट हासिल कर लेती है, जबकि कांग्रेस पार्टी काम में विश्वास करती है और जनता के सुख-दुख में काम कर मत हासिल करती है. उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा शहर में 20 वर्ष से जारी कांग्रेस के वनवास को जनता इस बार खत्म कर देगी.
2018 में निर्दलीय लड़े थे चुनाव : ओम नारायणीवाल वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भी भीलवाड़ा शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनावी मैदान में थे. उन्होंने उस वक्त 40 हजार से ज्यादा मत हासिल किए थे. कांग्रेस की ओर से पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल डांगी उस चुनाव में अधिकृत प्रत्याशी थे. इस बार पार्टी ने ओम नारायणीवाल को उम्मीदवार बनाया है. नारायणीवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अपने चुनावी मुद्दें बताए. उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा शहर में पिछले 20 वर्ष से लगातार भाजपा विजयी होती जा रही है. इन 20 वर्षों में शहर विकास के नाम पर पीछड़ गया. पार्टी आलाकमान ने उनपर विश्वास जताते हुए उम्मीदवार बनाया है. शहर की मूलभूत समस्याओं का निदान नहीं हो रहा है. यहां तक की रोड और नाली की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, ट्रैफिक व्यवस्था के कारण आए दिन भीलवाड़ा शहर में जाम की स्थिति रहती है. वर्तमान में यहां फ्लाई ओवर की जरूरत है. ऐसे में इन समस्याओं के मुद्दे को लेकर वो जनता के बीच जाएंगे और मतदान की अपील करेंगे.