राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : ओम नारायणीवाल बोले- भाजपा की तरह लोगों को भड़काकर वोट हासिल नहीं करती कांग्रेस

भीलवाड़ा शहर सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार ओम नारायणीवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपने चुनावी मुद्दे बताए. उन्होंने 20 साल से यहां कांग्रेस के न जीतने पर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा की तरह लोगों को भड़काकर वोट हासिल नहीं करती है.

Exclusive interview of Om Narayaniwal
कांग्रेस प्रत्याशी ओम नारायणीवाल के साथ खास बातचीत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2023, 11:01 AM IST

कांग्रेस प्रत्याशी ओम नारायणीवाल के साथ खास बातचीत

भीलवाड़ा. कांग्रेस की अंतिम सूची में भीलवाड़ा नगर परिषद के पूर्व सभापति ओम नारायणीवाल को भीलवाड़ा शहर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया था. ओम नारायणीवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा केवल भावना को भड़काकर वोट हासिल कर लेती है, जबकि कांग्रेस पार्टी काम में विश्वास करती है और जनता के सुख-दुख में काम कर मत हासिल करती है. उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा शहर में 20 वर्ष से जारी कांग्रेस के वनवास को जनता इस बार खत्म कर देगी.

2018 में निर्दलीय लड़े थे चुनाव : ओम नारायणीवाल वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भी भीलवाड़ा शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनावी मैदान में थे. उन्होंने उस वक्त 40 हजार से ज्यादा मत हासिल किए थे. कांग्रेस की ओर से पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल डांगी उस चुनाव में अधिकृत प्रत्याशी थे. इस बार पार्टी ने ओम नारायणीवाल को उम्मीदवार बनाया है. नारायणीवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अपने चुनावी मुद्दें बताए. उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा शहर में पिछले 20 वर्ष से लगातार भाजपा विजयी होती जा रही है. इन 20 वर्षों में शहर विकास के नाम पर पीछड़ गया. पार्टी आलाकमान ने उनपर विश्वास जताते हुए उम्मीदवार बनाया है. शहर की मूलभूत समस्याओं का निदान नहीं हो रहा है. यहां तक की रोड और नाली की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, ट्रैफिक व्यवस्था के कारण आए दिन भीलवाड़ा शहर में जाम की स्थिति रहती है. वर्तमान में यहां फ्लाई ओवर की जरूरत है. ऐसे में इन समस्याओं के मुद्दे को लेकर वो जनता के बीच जाएंगे और मतदान की अपील करेंगे.

पढ़ें :बागियों को भाजपा की चेतावनी : आज भर की मोहलत, समझ जाएं नहीं तो पार्टी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद

पार्टी में कोई मतभेद नहीं : चुनाव से पहले दावेदारी जता रहे अन्य कांग्रेस नेताओं की एकजुटता के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. लोकतंत्र में टिकट मांगना सबका अधिकार है. उनके नामांकन में सभी दावेदार मौजूद रहे हैं. हमारा लक्ष्य है कि कांग्रेस सरकार ने इन 5 वर्षों में जो कार्य किए, उन उपलब्धियां को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. मुख्यमंत्री ने वर्तमान में सात गारंटी और दी है. कांग्रेस पार्टी ही सेवा की पर्याय पार्टी है.

सीएम गहलोत ने जताई थी चिंता : उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत जब भीलवाड़ा शहर में महंगाई राहत शिविर में पहुंचे थे, उस दौरान उन्होंने शहर सीट पर 20 वर्ष से कांग्रेस के नहीं आने पर चिंता व्यक्त की थी. वर्तमान में भीलवाड़ा शहर की जनता भी समझ चुकी है और भाजपा विधायकों से ऊब चुकी है. प्रदेश में प्रत्येक योजना पर कांग्रेस पार्टी काम करती है. भाजपा की तरह कांग्रेस पार्टी को लोगों को भड़का कर वोट लेना नहीं आता है, क्योंकि कांग्रेस हमेशा काम में विश्वास कर काम के आधार पर वोट मांगती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details