राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी बोले- मांडलगढ़ के सभी पदाधिकारी एकजुट, किया ये बड़ा दावा - प्रदेश सरकार की उपलब्धियां

भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विफलता व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.

Congress candidate Vivek Dhakad enumerated his priorities
Etv Bharatकांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ ने गिनाई प्राथमिकताएं

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2023, 11:07 AM IST

कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ ने गिनाई प्राथमिकताएं

भीलवाड़ा. जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से इस बार कांग्रेस ने वर्ष 2018 में काग्रेस प्रत्याशी रहे विवेक धाकड़ पर दोबारा विश्वास जताते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया है. विवेक धाकड़ ने नामांकन दाखिल कर दिया है और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. वर्ष 2018 के जनवरी माह के उपचुनाव में विवेक धाकड़ को प्रत्याशी बनाया गया था. इस उपचुनाव में उनकी विजय हुई थी. पार्टी ने 2018 में हुए मुख्य विधानसभा चुनाव में भी उन्हें प्रत्याशी बनाया, लेकिन उस समय विवेक धाकड़ पराजित हो गए थे और भाजपा की ओर से वर्तमान प्रत्याशी और विधायक गोपाल खंडेलवाल विजय हुए थे.

सरकार के कामों को लेकर जाएंगे जनता के बीच : कांग्रेस पार्टी की पहली सूची में इस बार विवेक धाकड़ का नाम सामने आया. पार्टी ने उन पर फिर से विश्वास जताते हुए प्रत्याशी बनाया है. अपनी प्राथमिकताओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो जन कल्याणकारी कार्य किए हैं, उन्हीं मुद्दों को लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं. प्रदेश सरकार ने कोरोना जैसी वैश्विक विपदा के समय जनता की जान बचाने के लिए काफी अहम काम किए, जिससे भीलवाड़ा मॉडल देश के सामने आया था. इन्हीं मुद्दों के साथ ही जनहित के मुद्दों को लेकर भी जनता के बीच जाने की उन्होंने बात कही.

पढ़ें :कांग्रेस ने RPSC सदस्य के बेटे को सूरसागर से दिया टिकट, जमकर हुआ विरोध

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आगामी योजनाओं के लिए भी 7 गारंटियां दी है. किसी भी तरह की कार्यकर्ताओं में नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2018 की तरह जो मनभेद सामने आए थे, वर्तमान में ऐसा नहीं है. सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मन से उनके साथ हैं और एकजुट है. कुछ कमी रह गई है तो मिल बैठकर उसे दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पहली ही सूची में उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है. जो विश्वास पार्टी ने किया है उस पर वो खरा उतरेंगे. मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से क्षमायाचना व अनुग्रह के साथ वो चुनावी मैदान में जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details