राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वसुंधरा के करीबी मेघवाल का कटा टिकट, संघ से जुड़े बैरवा ने मारी बाजी - विधायक कैलाश मेघवाल

Shahpura Political Condition, राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 58 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. जिसमें वसुंधरा के करीबी कैलाश मेघवाल का टिकट काट दिया गया है और उनकी जगह संघ से जुड़े लालाराम बैरवा को प्रत्याशी बनाया गया है.

BJP Third List
मेघवाल का कटा टिकट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2023, 6:58 AM IST

भीलवाड़ा. शाहपुरा विधानसभा से वर्तमान विधायक कैलाश मेघवाल द्वारा पूर्व में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर आरोप लगाना भारी पड़ गया. वसुंधरा के करीबी माने जाने वाले विधायक कैलाश मेघवाल का पत्ता साफ हो गया है. कैलाश मेघवाल का टिकट काटकर संघ से जुड़े पदाधिकारी पर विश्वास जताते हुए पार्टी ने लालाराम बैरवा को प्रत्याशी बनाया है.

दरअसल, शाहपुरा विधानसभा से वर्तमान विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने एक माह पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. जिसके बाद भाजपा आलाकमान ने विधायक कैलाश मेघवाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. इसके बावजूद क्षेत्र के नेता कयास लगा रहे थे कि भाजपा पुन: कैलाश मेघवाल को प्रत्याशी बना सकती है, लेकिन गुरुवार को जीर भाजपा की तीसरी सूची में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े लालाराम बैरवा को उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद शाहपुरा के त्रिमूर्ति सर्किल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर खुशी जताई.

पढ़ें :टिकट कटने पर फूट-फूट कर रोए बीजेपी नेता, दर्द बयां करते हुए लगाए ये आरोप

लालाराम बैरवा मूलत: केकड़ी जिले के रहने वाले हैं जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े होने के साथ ही शारीरिक शिक्षक थे. कुछ माह पहले ही उन्होंने राजकीय सेवा से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति ली और आब भाजपा ने शाहपुरा (आरक्षित सीट) के लिए बैरवा को प्रत्याशी बनाया है. बैरवा पिछले 2 वर्ष से शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में भूमिका निभा रहे थे. उन्होेंने शाहपुरा क्षेत्र में खेलकूद प्रतियोगिता करवाने के साथ ही सामाजिक आयोजन में भाग लेने के कारण कार्यकर्ताओं तक पकड़ बनाई थी, जिसके कारण भाजपा ने उनपर विश्वास जताते हुए प्रत्याशी बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details