राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा जनाक्रोश, अब नहीं बचेगी गहलोत सरकार : सीपी जोशी - राज्य में तेजी से बढ़ रहा जनाक्रोश

राजस्थान के नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सोमावर को राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में डट जाने की बात (CP Joshi attack on Gehlot govt) कही.

CP Joshi attack on Gehlot govt
CP Joshi attack on Gehlot govt

By

Published : Apr 3, 2023, 10:36 PM IST

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी

भीलवाड़ा.प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सोमवार को राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आहिस्ते-आहिस्ते लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जो आगामी विधानसभा चुनाव में इस सरकार की जड़ें हिलाने का काम करेगा. दरअसल, जोशी ने उक्त बातें भीलवाड़ा के बिजोलिया कस्बे में एक स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कही. जोशी जयपुर से कोटा होते हुए चित्तौड़गढ़ के रास्ते भीलवाड़ा के बिजोलिया कस्बा पहुंचे थे, जहां भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल के नेतृत्व में हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार के खिलाफ जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जो आगे चलकर इस सरकार की जड़ें हिलाने का काम करेगा. जोशी ने आगे पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि अब सभी एकजुट होकर प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करें, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बन सके. साथ ही उन्होंने कहा कि 2023 में राजस्थान और 2024 में नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करना है.

इसे भी पढ़ें - Special : जानें क्यों राजस्थान की राजनीति में भाजपा के लिए जरूरी हैं राजे ?

जोशी ने कहा कि आज महावीर जयंती है और 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के बाद 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. ऐसे में उन्हें पूरा विश्वास है कि उसके बाद राजस्थान में व्याप्त लोगों का आक्रोश फूटेगा, जो गहलोत सरकार की जड़ों को हिलाकर रख देगा. वहीं, उन्होंने आगे पार्टी के कार्यकर्ताओं को पूरी मुस्तैदी के साथ मैदान में डटे रहने को कहा.

इधर, भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से काम कर रहे हैं, जिसकी बदौलत भारत का नाम पूरे विश्व में गौरव के साथ लिया जाता है. ऐसे में हमें भी राजस्थान के विकास के लिए एकजुट होकर मौजूदा गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अब तैयार होने का वक्त आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details