भीलवाड़ा.राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, जिसमें भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. भीलवाड़ा शहर विधानसभा सीट से इस बार त्रिकोणीय मुकाबले में निर्दलीय अशोक कोठारी विजयी हुए. कांग्रेस उम्मीदवार ओम नारायणीवाल दूसरे और भाजपा से तीन बार विधायक रहे विट्ठल शंकर अवस्थी तीसरे स्थान पर रहे. निर्दलीय विजयी हुए अशोक कोठारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि "उनकी विचारधारा राष्ट्रवादी है. वो पीएम नरेंद्र मोदी के विचारों से सहमत हैं, इसीलिए वो जिसे मुख्यमंत्री बनाएंगे, उनको समर्थन दूंगा."
ये रहेगी प्राथमिकता : अशोक कोठारी ने कहा कि "ये जनता की जीत है. इसका श्रेय भी जनता को है और समर्पण भी जनता को है. कांग्रेस-भाजपा को पराजित करने वाले वो नहीं बल्कि यहां की जागरूक जनता है. उन्होंने एक ऐसा निर्णय लिया जो देश की राजनीति को नया संदेश देगा. आज भीलवाड़ा शहर में नया अध्याय लिखा गया कि अगर उच्च नेतृत्व कोई भूल करे तो जनता परिवर्तन कर सकती है." उन्होंने कहा कि शहर में 15 वर्ष से विकास रुका हुआ है, उसको पूरा करवाएंगे.