राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी मतगणना भीलवाड़ा.शहर के तिलक नगर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में रविवार को विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी. मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी के नेतृत्व में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बीच जिला कलेक्टर ने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो, इसको लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को निर्देश दिए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था. अब रविवार को सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ की जाएगी. उन्होंने बताया कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी. इसके बाद सुबह 8.30 बजे से ईवीएम के माध्यम से मतगणना प्रारंभ की जाएगी. इसके लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में तमाम व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. इस संबंध में सभी कार्मिकों और अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दे दी गई है.
19 टेबल पर होगी मतगणना : उन्होंने बताया कि जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जहां सभी रिटर्निंग अधिकारी व प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक ली जा रही है. इस बार मतगणना के लिए हर विधानसभा सीट के लिए 14 टेबल और पोस्टल बैलेट के लिए 5 टेबल लगाई गई हैं. इन 19 टेबलों पर मतगणना कार्य पूरा करवाया जाएगा.
पढ़ें :मतगणना स्थल में प्रवेश और पार्किंग की गाइडलाइन जारी, प्रत्याशियों-मतदान कर्मियों और अधिकारियों के लिए ये रहेंगी व्यवस्थाएं
समर्थकों से की ये अपील : जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि मतदान व मतगणना विधानसभा चुनाव का ऐसा पर्व है जो डेमोक्रेसी को स्टैंडर्ड करता है. चाहे जो भी रिजल्ट आए, रिजल्ट के बाद आचार संहिता की पालना करें, किसी भी सूरत में इसका उल्लंघन ना करें.