भीलवाड़ा. प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही राजस्थान भाजपा की पहली सूची जारी हो चुकी है. भीलवाड़ा जिले के माण्डल से उदयलाल भड़ाना को भाजपा पार्टी से प्रत्याशी बनाया गया है. भड़ाना ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि माण्डल से वो तो सिर्फ चेहरा है, असल में माण्डल की जनता चुनाव लड़ेगी. प्रदेश सरकार की विफलता को लेकर वो जनता के बीच जाएंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ भी मजबूत करेंगे.
गुरु का आशीर्वाद लेने पहुंचे : भाजपा की पहली सूची में खुद का नाम आने के बाद उदयलाल भड़ाना राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ेश्वरी आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने गुरुवर का आशीर्वाद लिया. इस दौरान भड़ाना का कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर व मुंह मीठा कर स्वागत किया. भड़ाना ने कहा कि मांडल विधानसभा क्षेत्र में राज्य की वर्तमान कांग्रेस सरकार का भ्रष्टाचार व साथ ही पीएम मोदी की योजनाओं के मुद्दों को लेकर वो जनता के बीच जाएंगे और खुद के पक्ष में वोट की अपील करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने मुझ जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाकर बहुत बड़ा विश्वास किया है. इस बीच उन्होंने अपनी जीत का भी दावा किया.