राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : टिकट मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी उदयलाल भड़ाना बोले- पैदा कर दूंगा अढ़ाई लाख उदयलाल - भाजपा प्रत्याशी उदयलाल भड़ाना

भाजपा की पहली सूची में माण्डल विधानसभा से उदयलाल भड़ाना को प्रत्याशी बनाया गया है. भड़ाना ने कहा है कि पीएम मोदी की योजनाओं व प्रदेश सरकार में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर वो जनता के बीच जाएंगे.

Udaylal Bhadana candidate from Mandal constituency
Etv Bharatमाण्डल विधानसभा से उदयलाल भड़ाना प्रत्याशी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 9, 2023, 7:55 PM IST

भाजपा प्रत्याशी उदयलाल भड़ाना

भीलवाड़ा. प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही राजस्थान भाजपा की पहली सूची जारी हो चुकी है. भीलवाड़ा जिले के माण्डल से उदयलाल भड़ाना को भाजपा पार्टी से प्रत्याशी बनाया गया है. भड़ाना ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि माण्डल से वो तो सिर्फ चेहरा है, असल में माण्डल की जनता चुनाव लड़ेगी. प्रदेश सरकार की विफलता को लेकर वो जनता के बीच जाएंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ भी मजबूत करेंगे.

गुरु का आशीर्वाद लेने पहुंचे : भाजपा की पहली सूची में खुद का नाम आने के बाद उदयलाल भड़ाना राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ेश्वरी आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने गुरुवर का आशीर्वाद लिया. इस दौरान भड़ाना का कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर व मुंह मीठा कर स्वागत किया. भड़ाना ने कहा कि मांडल विधानसभा क्षेत्र में राज्य की वर्तमान कांग्रेस सरकार का भ्रष्टाचार व साथ ही पीएम मोदी की योजनाओं के मुद्दों को लेकर वो जनता के बीच जाएंगे और खुद के पक्ष में वोट की अपील करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने मुझ जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाकर बहुत बड़ा विश्वास किया है. इस बीच उन्होंने अपनी जीत का भी दावा किया.

भड़ाना ने खुद को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर पीएम मोदी का भी आभार जताया. उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद करते हुए कहा - '' ये जीत कार्यकर्ताओं की जीत होगी. मैं कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाता हूं कि जीत के बाद अढाई लाख उदयलाल भड़ाना पैदा कर दुंगा, जो खुद को MLA समझ कार्य करेंगे."

पढ़ें : Rajasthan Election 2023 : हनुमान बेनीवाल बोले- पप्पू के सामने विकल्प नहीं होने से लोग गप्पू को दे रहे वोट

'सभी राजनेता एकजुट' : भाजपा नेताओं को साथ लेकर चलने की बात पर भड़ाना ने कहा कि माण्डल विधानसभा क्षेत्र में सभी राजनेता एकजुट है. एक महीने पहले सभी नेताओं ने एकजुटता दिखाकर भाजपा आलाकमान से मुलाकात की थी. उस वक्त सभी नेताओं ने लिख कर दिया था कि किसी को भी पार्टी से प्रत्याशी बनाया जाए, वे सभी एक होकर जनता के बीच जाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को जनता के सामने रखने के साथ ही प्रदेश सरकार की विफलता को भी गिनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details