भीलवाड़ा.सूबे के मुखिया यानि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे. सीएम गहलोत भीलवाड़ा जिले की मांडल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और राजस्व मंत्री रामलाल जाट के समर्थन में नामांकन रैली में शिरकत करेंगे. सीएम गहलोत के दौरे को लेकर शुक्रवार को भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कार्यालय में रामलाल जाट और कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने प्रेस कांफ्रेस की.
इस दौरान रामलाल जाट ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म और गाय के नाम पर भ्रम फैलाकर वोट हासिल करना चाहती है, जबकि गायों की सेवा और प्रदेश मे शांति कायम करने का काम हमारी सरकार ने किया है. बता दें कि राजस्व मंत्री रामलाल जाट मांडल विधानसभा क्षेत्र से शनिवार को नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन सभा के दौरान दोपहर 2 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिरकत करेंगे.
पढ़ें:महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने कहा- सर्वे व विनिबिलिटी के आधार पर मिलता है टिकट
उन्होंने कहा कि पहली बार हमारी सरकार की एन्टी इनकमेंसी नहीं है, उसी का परिणाम वर्तमान में धरातल पर देखने को मिल रहा है. हम चुनाव मैदान में हमारी सरकार की उपलब्धियां को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं उस दौरान हमारे को विरोध का सामना नहीं करना पड़ रहा है. मैं भी कई बार चुनाव लड़ा, लेकिन पहले के बजाए इस बार स्थितियां काफी अनुकूल हैं.
पढ़ें:BJP candidates filed nominations: अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी सहित अन्य भाजपा प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, दिग्गज नेता रहे साथ
भाजपा पर पलटवार:भीलवाड़ा में वसुंधरा राजे की ओर से भाजपा की सरकार बनने का दावा करने पर भी राजस्व मंत्री ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मैं इस बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, लेकिन जनता विकास के नाम पर वोट देती है. पिछले 25 वर्ष से एक बार भाजपा व एक बार कांग्रेस सरकार की परंपरा रही है. इस बार कोई वर्ग सरकार पर काम नहीं करने का आरोप नहीं लगा रहा है. ऐसे में सरकार कांग्रेस की बनेगी. वहीं गोभक्त अशोक कोठारी के भीलवाड़ा शहर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने के ऐलान पर रामलाल जाट ने कहा कि अशोक कोठारी निश्चित रूप से गौ भक्त हैं. अशोक कोठारी से हमेशा हमें सीखने को भी मिलता है उस आदमी ने जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, तब जालौर के पथमेड़ा में धरना दिया था. मैं भी गायों के लिए कलेक्ट्रेट पर धरना दिया था, उस समय कोठारी हमारे साथ थे.