भीलवाड़ा.जिले के मांडल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शनिवार को उनके पैतृक गांव आसींद विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुरा में मतदान किया. इस दौरान रामलाल जाट ने कहा कि निष्पक्ष और भय मुक्त होकर सभी लोग अवश्य मतदान करें. लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है.
इस दौरान राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मैंने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सूर्य की पहली किरण के साथ मतदान किया है. मैं सभी लोगों से आह्वान करता हूं कि निष्पक्ष, भय मुक्त होकर बिना डरे अवश्य मतदान करें. डरने से लोकतंत्र मजबूत नहीं होता है. लोगों में डर खत्म करने के लिए ही वोट का राज कांग्रेस पार्टी लेकर आई है. जाट ने कहा कि रात को भी मेरे पर हमले करने की कोशिश की गई. मेरी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. लोगों को जियो और जीने दो.