राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब भीलवाड़ा जिले की 7 सीटों पर नजर, इन बड़े नेताओं का रहेगा दौरा - Etv bharat latest news

राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत भीलवाड़ा जिले में आगामी दिनों में कई बड़े नेताओं का आगमन होगा. पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी इनमें प्रमुख नाम हैं.

PM Modi will come to Kotri bhilwara
पीएम मोदी, योगी व प्रियंका आएंगी अब भीलवाड़ा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 19, 2023, 9:50 AM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान की तारीख जैसे-जैसे निकट आ रही है, विभिन्न पार्टियों के राजनेताओं ने भी प्रत्याशियों के समर्थन में ताकत झोंक दी है. बीते दिनों प्रदेश के कई स्थानों पर कई केंद्रीय नेताओं ने जनसभाएं और रोड शो किए. इस कड़ी में अब भीलवाड़ा जिले में भी बड़े नेताओं का आगमन शुरू होने वाला है. आने वाले दिनों में पीएम मोदी से लेकर प्रियंका गांधी तक बड़े नेता जिले में आयोजित जनसभा में भाग लेकर यहां की सीटों पर वोटर्स को प्रभावित करते नजर आएंगे.

कल आएंगीं प्रियंका गांधी : 20 नवंबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के समर्थन में पंडेर कस्बे में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगीं. वहीं, शाम 4 बजे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आसींद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी जब्बर सिंह सांखला के समर्थन में गुलाबपुरा कस्बे में जनसभा को संबोधित करेंगीं.

पढ़ें :प्रचार बंद होने से पहले राहुल गांधी का तूफानी दौरा फाइनल, 3 दिन में 9 जनसभाएं करेंगे संबोधित

शाहपुरा व भीलवाड़ा में सीएम योगी की सभा : 21 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लालाराम बैरवा के समर्थन में दोपहर 1 बजे शाहपुरा कस्बे में चुनावी जनसभा में गरजेंगे. इसके बाद योगी आदित्यनाथ भीलवाड़ा पहुंचेंगे, जहां शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी और माण्डल प्रत्याशी उदयलाल भड़ाना के समर्थन में भीलवाड़ा कस्बे में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

22 को कोटड़ी आएंगे पीएम मोदी : 22 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोपीचंद मीणा के समर्थन में मेवाड़ के प्रसिद्ध कोटड़ी चारभुजा में विशाल चुनावी जनसभा में हुंकार भरेंगे. इन राजनेताओं की सभाओं को लेकर भाजपा व कांग्रेस के राजनेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

जिले की सात सीटों पर रोचक मुकाबला : भीलवाड़ा जिले में भीलवाड़ा शहर, मांडलगढ़, जहाजपुर, शाहपुरा, आसींद, माण्डल व सहाडा विधानसभा क्षेत्र हैं. इन सातों विधानसभा सीटों में से पांच सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. वहीं दो सीटें कांग्रेस के पास हैं. भीलवाड़ा, मांडलगढ़, जहाजपुर, शाहपुरा व आसींद में भाजपा के विधायक हैं. शाहपुरा से कैलाश मेघवाल बीजेपी से बागी होकर चुनावी मैदान में आ गए हैं. ऐसे में यहा त्रिकोणीय मुकाबला है, जबकि माण्डल व सहाड़ा से कांग्रेस के विधायक हैं, जो वर्तमान में माण्डल से चुनावी मैदान में हैं. सहाड़ा से विधायक गायत्री त्रिवेदी का टिकट काटकर उनके देवर राजेंद्र त्रिवेदी को प्रत्याशी बनाया गया है. ये सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी-अपनी उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details