भीलवाड़ा.विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी मतदाताओं को साधने में जुटे हुए हैं. जिले में प्रत्याशी दीपावली के रामा-श्यामा के बहाने मतदाताओं से उनके लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं. भीलवाड़ा जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक और प्रत्याशी जब्बर सिंह सांखला, कांग्रेस से पूर्व विधायक और प्रत्याशी हगामी लाल मेवाड़ा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से गुलाबपुरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष धनराज गुर्जर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. ऐसे में यह सीट हॉट सीट बनती जा रही है.
प्रत्याशियों का ये है कहना : भाजपा प्रत्याशी जब्बर सिह सांखला ने कहा कि इस सरकार के झूठे वादों से जनता त्रस्त हो चुकी है. जनता अब जाग चुकी है. इस सरकार ने 5 साल में से 4.5 साल होटलों और बाड़ेबंदी में निकाला है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी हगामी लाल मेवाड़ा ने कहा कि 5 साल में गहलोत सरकार में विकास के जो काम हुए और 10 गारंटी मुख्यमंत्री ने दी है, इससे जनता में अच्छा संदेश गया है. जनता में सीएम अशोक गहलोत के प्रति रुझान है. लोगों में उनके प्रति जोश है. आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर ने भी लोगों को दीपावली और गोवरधन पूजा की बधाई दी.